कौशाम्बी: 'शिक्षक अभिभावक' संगोष्ठी का आयोजन
एनडी कान्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में आयोजित हुई 'शिक्षक अभिभावक' संगोष्ठी....
संजय गुप्ता पूर्व विधायक चायल ने कहा कि समाज में हर व्यक्ति को शिक्षा का अधिकार
कौशाम्बी। भरवारी स्थित एनडी कान्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में दिनांक 31 मार्च, 2023 को 'शिक्षक अभिभावक' संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रिजल्ट वितरण के इस कार्यक्रम में बच्चों के चेहरे खिल उठे, जब उन्हें उनके परीक्षा परिणाम प्राप्त हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन, पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने की। बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित जनता जनार्दन का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरस्वती वंदना, गणेश वंदना ,स्कूल चले हम, मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान आदि थे। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य अभिभावक और शिक्षक के बीच एक ऐसे सेतु का निर्माण करना होता है। जिसमें आपसी सहमति के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास की चर्चा करना है। मुख्य अतिथि संजय कुमार गुप्ता ने अपने अभिभाषण में कहा कि एनडी कान्वेंट स्कूल एंड कॉलेज 100% परीक्षा परिणाम देने वाला संस्थान है। हमारे इस संस्थान में आधुनिकतम प्रयोगशाला जिसमें वैज्ञानिक उपकरण के साथ-साथ हर वह संसाधन उपस्थित है, जो बच्चों के अंदर विज्ञान को पढ़ने की और समझने की जागरूकता पैदा करता है।
यहां के पुस्तकालय में बच्चे आसानी से पुस्तके प्राप्त कर सकते हैं, जो उन्हें चाहिए। यहां के प्राइमरी सेक्शन में डिजिटल क्लासेस चल रही है। जिसमें नाना प्रकार के विषयों को आसानी से समझा जा सकता है। साथ ही साथ कंप्यूटर लैब भी बच्चों के लिए उपलब्ध है। सबसे महत्वपूर्ण खेलकूद से संबंधित हर प्रकार के उपकरण उपलब्ध हैं, जो कि बच्चों की शारीरिक एवं मानसिक विकास को व्यवस्थित करती है।
नर्सरी सेक्शन से अर्पित यादव ने प्रथम रैंक, अभी यादव द्वितीय रैंक ,आदित्य यादव तृतीय, रैंक एलकेजी से प्रथम रैंक अभी विश्वकर्मा, द्वितीय रैंक उज्जवल केसरवानी, तृतीय रैंक मोहम्मद बिलाल,यूकेजी से स्वीक्षा सिंह प्रथम स्थान, अवनि शुक्ला द्वितीय स्थान तथा सॉरी यादव तृतीय स्थान, क्लास फर्स्ट से आदित्य यादव प्रथम स्थान, पुष्पराज यादव द्वितीय स्थान, तथा रचित शर्मा तृतीय स्थान क्लास सेकंड से अक्षत केसरवानी प्रथम स्थान, श्रेया पाल द्वितीय, स्थान अमरीश जमीर तृतीय स्थान ,क्लास थर्ड से कृष्णा केसरवानी प्रथम स्थान ,पंखुड़ी केसरवानी द्वितीय स्थान, दिव्यांशी पटेल तृतीय स्थान, क्लास फोर्थ से यशी केसरवानी प्रथम स्थान ,शिवानी यादव द्वितीय स्थान, कान्हा केसरवानी तृतीय स्थान, क्लास फिफ्थ से अनुश्री प्रथम स्थान, विदित कुमार द्वितीय स्थान, अनमोल त्रिपाठी तृतीय स्थान, क्लास सिक्स्थ से अनोखी प्रथम स्थान, ध्रुव केसरवानी द्वितीय स्थान, रवि सिंह तृतीय स्थान, क्लास सिक्स्थ बी से रूद्र सिंह प्रथम स्थान, आदित्य यादव द्वितीय स्थान, नैतिक सिंह तृतीय स्थान, क्लास सेवंथ ए से सचिन केसरवानी प्रथम स्थान, स्वास्थ्य यादव द्वितीय स्थान ,साक्षी केसरवानी द्वितीय स्थान, आरूषी शर्मा तृतीय स्थान ,क्लास सेवंथ बी से विक्रम कुमार प्रथम स्थान, वैभव सिंह द्वितीय स्थान, रचित तिवारी तृतीय स्थान, क्लास 8 से प्रज्ञा गॉड प्रथम स्थान, अनामिका द्वितीय स्थान, अंचल मौर्या तृतीय स्थान ,क्लास 8 सीबीएसई प्रिंस राजपूत प्रथम स्थान, सक्षम केसरवानी द्वितीय स्थान, प्रखर शर्मा तृतीय स्थान, सीबीएसई नाइंथ ऐ से अनन्या प्रथम स्थान, सुनिधि द्वितीय स्थान तथा जया तृतीय स्थान नाइस बी से विनीत चंद्र प्रथम स्थान, रामजी जयसवाल द्वितीय स्थान, नरसिंह केसरवानी तृतीय स्थान, वही यूपी बोर्ड से साक्षी प्रथम स्थान सुमित मौर्य, द्वितीय स्थान तथा जूही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती सीमा पंवार ने सभी बच्चों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी। इस कार्यक्रम का संचालन संस्थान के प्रधानाचार्य डॉक्टर मयंक मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीरज शर्मा, उर्वशी गुप्ता, सुमन कुशवाहा, गायत्री चावला, आरपी चतुर्वेदी, शैलेंद्र सिंह, रुखसार, बद्री विशाल शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
सुशील केसरवानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.