शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023

अन्नाद्रमुक को संगठित करने का प्रयास: भाजपा 

अन्नाद्रमुक को संगठित करने का प्रयास: भाजपा 

इकबाल अंसारी 

चेन्नई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कहा कि वह अन्नाद्रमुक को संगठित करने का प्रयास कर रही है। क्योंकि द्रमुक और उसके सहयोगी दलों से मुकाबला करने तथा 27 फरवरी को होने वाले इरोड उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ईवीकेएस इलनगोन को हराने के लिए एकजुट होना समय की जरूरत है।

अन्नाद्रमुक या पार्टी से निष्कासित नेता ओ पनीरसेल्वम का समर्थन करने के सवाल से बचते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तथा तमिलनाडु के प्रभारी सीटी रवि ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अन्नाद्रमुक के अंतरिम अध्यक्ष के. पलानीस्वामी और पूर्व मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम से मुलाकात की। अन्नाद्रमुक और पनीरसेल्वम दोनों ने उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं।

इन अलग-अलग बैठकों के दौरान भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का संदेश उन्हें दिया गया। रवि ने कहा, ‘‘हमारी क्या बात हुई, यह तो मैं नहीं बताऊंगा। हमने इस बात पर जोर दिया कि तमिलनाडु के हित में और उपचुनाव में द्रमुक तथा उसके सहयोगियों को हराने के लिए मिलकर काम करना जरूरी है

हमने अन्नाद्रमुक को मनाने और संगठित करने का प्रयास किया है।’’ भाजपा नेता ने उम्मीद जताई कि उनके प्रयास सफल होंगे। उन्होंने कहा कि संगठित अन्नाद्रमुक ही द्रमुक एवं उसके सहयोगी दलों से मुकाबला कर सकेगी तथा कांग्रेस उम्मीदवार इलनगोवन को हरा सकेगी। रवि ने कहा कि उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख सात फरवरी है और अभी उसमें समय है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...