गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023

सदस्यों की कमी, एयर इंडिया का परिचालन प्रभावित

सदस्यों की कमी, एयर इंडिया का परिचालन प्रभावित

अकांशु उपाध्याय/कविता गर्ग 

नई दिल्ली/मुंबई। चालक दल के सदस्यों की कमी की वजह से एयर इंडिया का परिचालन प्रभावित हो रहा है। एक सूत्र ने बताया कि इस कारण अमेरिका और कनाडा की कुछ उड़ानें या तो रद्द हो रही हैं या फिर उनकी रवानगी देरी से हो रही है। टाटा समूह की कंपनी एयर इंडिया को पिछले साल भी चालक दल के सदस्यों की कमी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा था।

एयर इंडिया देश की एकमात्र उड़ान सेवा है तो ‘अत्यधिक दूरी वाली उड़ानों’ का परिचालन करती है। इस श्रेणी में 16 घंटे से ज्यादा समय वाली उड़ानें आती हैं। एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, “लोगों की भारी कमी है, जिससे उड़ान संचालन, खासकर अमेरिका और कनाडा वाली उड़ानों पर समस्या हो रही है।”

सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, “पिछले पांच-छह दिन में कंपनी ने अमेरिका स्थित सैन फ्रांसिस्को के लिए तीन उड़ानें और कनाडा के वैंकूवर के लिए एक उड़ान रद्द की है। इन मार्गों पर कुछ उड़ानें 10-12 घंटे तक देरी से चल रही हैं।” इस संबंध में एयर इंडिया से प्रतिक्रिया मांगी गई, लेकिन उसकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला है। पिछले दो माह में एयर इंडिया ने अपने बेड़े दो बड़े आकार के विमान बोइंग 777 शामिल किए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...