स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाएं, विचार-विमर्श करेंगे विशेषज्ञ
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञ 17 फरवरी को एक दिन के ‘आरईकॉनइंडिया 2023’ सम्मेलन में देश में स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं की संभावनाओं, चुनौतियों और क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श करेंगे। मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है कि कारोबार क्षेत्र के दिग्गजों के मंच ब्लू सर्किल द्वारा हीरो फ्यूचर एनर्जीज के सहयोग से 17 फरवरी, 2023 को गुरुग्राम के लीला एंबियंस में नवीकरणीय ऊर्जा सम्मेलन ‘आरईकॉनइंडिया 2023’ का आयोजन कर रहा है।
देश में 2030 तक सौर, पवन और हरित हाइड्रोजन सहित 500 गीगावॉट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लक्ष्य के मद्देनजर देश में नवीकरणीय ऊर्जा का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। बयान के अनुसार, सम्मेलन के दौरान नवीकरणीय क्षेत्र के विशेषज्ञों के विचार-विमर्श और सुझावों के आधार पर एक श्वेत पत्र भी जारी किया जाएगा। इस श्वेत पत्र को सभी हितधारकों के साथ साझा किया जाएगा। इसमें नीति निर्माता, वित्तीय संस्थान और उद्योग समेत अन्य लोग शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.