मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023

सीरीज से बाहर हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज 

सीरीज से बाहर हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज 

इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/सिडनी। भारत के दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। पहले से ही 2-0 से पीछे चल रही आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सीरीज से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि आस्ट्रेलिया के इस सलामी बल्लेबाज को हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ है।

मंगलवार को मिल रही बड़ी खबर के मुताबिक भारत के खिलाफ आस्ट्रेलिया द्वारा खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बाहर हो गए हैं। इससे पहले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी भारत दौरे से बाहर हो चुके हैं। दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की 2 गेंद वॉर्नर को लगी थी, सिराज की एक गेंद वॉर्नर के हाथ पर तो दूसरी उनके सिर पर लगी थी।

सिर पर गेंद लगने की वजह से डेविड वॉर्नर दिल्ली टेस्ट से बाहर हो गए थे और उनके स्थान पर मैथ्यू रेंनशा को कनेक्शन रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया था। अब जानकारी मिल रही है कि मोहम्मद सिराज की जो गेंद डेविड वॉर्नर के हाथ पर लगी थी उसकी वजह से डेविड वॉर्नर को हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया है, जिस कारण वह आगामी दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। भारत दौरे से बाहर होने के बाद वॉर्नर अब वापिस ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...