शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023

मृतक के परिवारजनों को सुरक्षा मुहैया कराई जाएं

मृतक के परिवारजनों को सुरक्षा मुहैया कराई जाएं


मृतक साजिद सैफी के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी, पचास लाख रुपए आर्थिक मदद परिवारजनों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए:- गादरे

सत्येंद्र पंवार 

मेरठ। मृतक साजिद सैफी के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, पचास लाख रुपए आर्थिक मदद और परिवारजनों को सुरक्षा मुहैया कराई जाएं। ज्ञात रहे, उत्तर प्रदेश के मेरठ साजिद सैफी हत्याकांड को लेकर बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मेरठ दक्षिण विधान सभा पूर्व प्रत्याशी राजुद्दीन गादरे ने जिलाधिकारी मेरठ को एक ज्ञापन मुख्यमंत्री और प्रतिलिपि:-1. माननीय श्री अशफाक सैफी जी अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ।

2. प्रमुख सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ।

3. पुलिस महानिदेशक डीजीपी उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ। को बहुजन मुक्ति पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ सोंपा।

जिसमें विगत 10 फरवरी 2023 को R S मेडिकल स्टोर संचालक एवं अति पिछड़ा वर्ग से संबंधित साजिद सैफी थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ, उत्तर प्रदेश की फुरकान और रिजवान नाम के दो सगे भाइयों ने अपने साथियों मोहम्मद शोएब आदि के साथ साजिश करके और ताबडतोड गोलियों बरसाकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। 

ज्ञापन में कहा कि मृतक के परिवार के अनुसार साजिद सैफी ने हमलावरों को  मोटी रकम उधार के रूप में दी हुई थी और मृतक साजिद सैफी फुरकान और रिजवान से अपनी उधार दी हुई रकम वापस मांग रहा था जिसपर फुरकान और रिजवान दोनो भाईयो ने अपने साथियों मोहम्मद शोएब आदि के साथ साजिश रचकर साजिद सैफी की ताबड़तौड गोलियां बरसाकर बेरहमी से हत्या  कर दी। 

मृृतक साजिद सैफी एक उच्च शिक्षित व्यक्ति था जो बी काम, बी फार्मा, एम आर था और आर एस मैडिकल स्टोर चलाता था। साजिद सैफी अपने परिवार का एकमात्र सहारा था और पूरे परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी उसके ऊपर थी। मृतक के परिवार में दो बहने एक भाई है जोकि अविवाहित हैं। 

हत्यारे कानून को न मानने वाले गुंडे प्रवृति के लोग साबित हुए है। इससे मृतक साजिद सैफी का परिवार दहशत के साए में जी रहा है। ज्ञापन में अनुरोध किया, कि इस प्रकरण में मृतक के परिवार को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने के साथ साथ मृतक के परिवार को कम से कम पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता सरकार की ओर से दी जाए और सरकार मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे। ताकि ये परिवार अपना पालन पोषण कर सके और परिवार को आर्थिक संकट का सामना ना करना पड़े। बहुजन मुक्ति पार्टी ऐसी उम्मीद करती है कि आप इस संबंध में सकारात्मक कार्रवाई करेंगे।

ज्ञापन देने में हाजी अतीक, एड राहुल कुमार, एड साहिद, खुर्शीद आलम, फारूक अन्सारी, महताब, मोहम्मद अली, फिरोज, लोकेश, रविंद्र बौध, एड रियायत अली, नवाबुद्दीन एड जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...