मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

भाजपा पर चौथे 'स्तंभ' को धमकाने का आरोप: आप

भाजपा पर चौथे 'स्तंभ' को धमकाने का आरोप: आप

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चौथे स्तंभ को धमकाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि पूरी दुनिया में केंद्र सरकार हिंदुस्तान की शर्मनाक तस्वीर बना रही है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि खबरें आ रही हैं कि बीबीसी के दिल्ली और मुंबई के दफ्तर पर आयकर विभाग की छापेमारी हो रही है। इन दफ्तरों में विभाग के 50 से अधिक अधिकारी घुसे हुए हैं। दफ्तर के बाहर पुलिस का पहरा है। वहां न कोई अंदर जा सकता है और न कोई बाहर आ सकता। वहां के पत्रकारों के मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि जब्त कर लिए गए हैं। उनकी कोई खबर बाहर नहीं आ पा रही है।

भाजपा फिर वही पुराना बहाना बना रही है कि यह एजेंसी स्वत: ही कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा भाजपा अक्सर देश की जनता से कहती थी कि भारत में भले ही हमारी थोड़ी बहुत बुराई हो, मगर विदेशों में प्रधानमंत्री की बहुत प्रशंसा होती है। विदेश में प्रधानमंत्री मोदी का डंका बजता है। मगर पिछले एक महीने में विदेश की दो ऐसी बड़ी खबरें देश के सामने आई है जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। बचपन से लेकर अब तक भारत में बीबीसी को इंटरनेशनल न्यूज का पर्याय कहा जाता था।

आज उसी बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री पर केंद्र सरकार इतनी नाराज हुई कि उसने ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब आदि सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से गैरकानूनी तरीके से उस डॉक्यूमेंट्री का शेयर लिंक हटावा दिया। वहीं दूसरी इंटरनेशनल एजेंसी हिंडनबर्ग ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट ने हिंदुस्तान के लगभग हर उस व्यक्ति को प्रभावित किया है जो शेयर मार्केट से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में पत्रकारों को जेल में डाला गया है, उनकी हत्याएं हुई हैं। जजों की हत्याओं के ऊपर भी सवाल उठे हैं। भाजपा शासित केंद्र सरकार द्वारा अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के ऊपर ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के छापे मारना बहुत आम बात हो गई है।

केंद्र सरकार अपने बारे में कोई भी आलोचना सुनने के लिए तैयार नहीं है। यह तानाशाही के संकेत दे रही है। अगर विपक्ष आलोचना करता है तो यह उनके ऊपर छापे मारते हैं। कोई अखबार आलोचना करता है तो उसको ठीक कर दिया जाता है। अब अगर विदेशी संस्थान बीबीसी एजेंसी अगर कुछ दिखा रही है, तो उनके साथ भी यही हथकंडा अपनाया जा रहा है। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि बीबीसी पर छापे मरवाकर मोदी सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को धमका रही है कि अगर सरकार के खिलाफ कुछ लिखा-दिखाया तो वो नहीं बचेंगे। दुनिया के प्रसिद्ध‌ मीडिया हाउस बीबीसी पर आयकर विभाग के छापे पूरे भारत के लोकतंत्र पर हमला है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुजरात-दिल्ली दंगों में भूमिका को लेकर बीबीसी द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री को भाजपा ने बैन करवा दिया, ताकि भारत में कोई डॉक्यूमेंट्री को देख ना पाए। ग्लोबल इंडेक्स ऑफ प्रेस फ्रीडम में 180 देशों में से भारत 150वें नंबर पर है। पूरी दुनिया आज भारत के लोकतांत्रिक होने पर सवाल उठा रही है। भाजपा बताये कि वह भारत की क्या छवि पूरी दुनिया के सामने पेश कर रही है ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...