हार की कगार पर खड़ी आस्ट्रेलिया, नया पैंतरा दिखाया
इकबाल अंसारी
नई दिल्ली। पहले टेस्ट मैच में तकरीबन हार की कगार पर आकर खड़ी हुई आस्ट्रेलिया ने नया पैंतरा दिखाते हुए पहली पारी में 5 विकेट लेकर उसकी टीम की कमर तोड़ने वाले रविंद्र जडेजा पर गंभीर आरोप जड़ दिए। जांच में जब यह आरोप झूठे पाए गए, तो ऑस्ट्रेलिया मुंह छुपाते हुई दिखाई दे रही हैं। दरअसल, नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर वापसी करने वाले भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट झटकते हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कमर तोड़ दी थी, जिसके चलते 177 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच समाप्ति के बाद रविंद्र जडेजा पर आरोप जड़ते हुए उनकी गेंदबाजी को बॉल टेंपरिंग जोड़ने की कोशिश की।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने रविंद्र जडेजा के एक वीडियो पर सवाल खड़े किए थे। जिसमें वह भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के हाथ से लेकर कुछ अपनी गेंदबाजी करने वाली अंगुली पर लगा रहे थे। टीम इंडिया ने मैच रेफरी को बताया कि रविंद्र जडेजा अपनी उंगली पर दर्द निवारक क्रीम लगा रहे थे। 15 ओवर की गेंदबाजी के बाद रविंद्र जडेजा के हाथ में दर्द होने लगा था इसके बाद उन्होंने दर्द से राहत पाने के लिए क्रीम का इस्तेमाल किया।
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया का यह पहला मौका नहीं है। जब उसने भारतीय खिलाड़ियों या भारतीय टीम पर झूठे आरोप लगाए हैं। इससे पहले भी वर्ष 2008 में भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी तो सिडनी में हुए मैच के दौरान हरभजन सिंह एवं एंड्रयू सायमंड्स के बीच बहस हो गई थी। इसके बाद साइमंड ने हरभजन पर आरोप लगाए कि उन्होंने उसे मंकी कहा है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इसे लेकर जमकर बवाल किया और हरभजन पर तीन मैच का प्रतिबंध लगवाने में कामयाब हो गए। बाद में सिविल कोर्ट तक पहुंचे। इस मामले में हरभजन सिंह निर्दोष साबित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.