'अमूल' दूध में 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। मूल्य बढ़ाने के मामले में पूरी तरह से माहिर हो चुके अमूल ने एक बार फिर से दूध के दामों में बढ़ोतरी करते हुए चाय का स्वाद कसैला करने का मुकम्मल इंतजाम कर दिया है। 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी किए जाने से अब दूध के दाम 60 रुपए से भी अधिक हो गए हैं। शुक्रवार को देश की सबसे बड़ी दूध और दुग्ध उत्पाद बनाने वाली कंपनी अमूल ने एक बार फिर से अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। 3 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से की गई बढ़ोतरी के बाद अब अमूल दूध के 1 लीटर के दाम 66 रुपए हो गए हैं।
2 लीटर का दूध अमूल द्वारा अब 132 रुपए में देश के उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। जबकि आधा लीटर दूध के दाम 33 रुपए वसूले किए जाएंगे। अमूल की ओर से दूध के दामों में की गई 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद अब देश की अन्य दूध और दुग्ध उत्पाद बनाने वाली कंपनियां भी अपने दूध के दामों में निश्चित रूप से बढ़ोतरी करेंगी। क्योंकि आमतौर पर देखा गया है कि जब भी अमूल ने अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी की है। उसके बाद देश की अन्य दूध एवं दुग्ध उत्पाद कंपनियों ने भी अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी की है। पिछले काफी समय से अमूल अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला चला रहा है, जो अभी थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। वह बात अलग है कि गांव देहात में पशु पालकों को दूध के अभी तक भी कम दाम मिल रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.