मंगलवार, 17 जनवरी 2023

किसी प्रकार की सुरक्षा में कोई चूक नहीं: अमरिंदर 

किसी प्रकार की सुरक्षा में कोई चूक नहीं: अमरिंदर 

अकांशु उपाध्याय/अमित शर्मा 

नई दिल्ली/होशियारपुर। 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान मंगलवार को पंजाब के होशियारपुर जिले के टांडा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया। पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने कहा कि किसी प्रकार की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है। उनका एक चाहनेवाला उनसे गले मिलने आया था। उसकी मंशा बुरी नहीं थी। GS ढिल्लों (IG, लॉ एंड ऑर्डर विंग, पंजाब) ने बताया कि वीडियो से लगता है कि ये सुरक्षा में चूक है। हमने पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिस तरीके से उसने राहुल गांधी को गले लगाया उसकी उम्मीद नहीं थी। जब तक मैं आश्वस्त नहीं होता कि वे बुलाने पर आया था या किसी के साथ आ गया था, तब तक मैं कुछ नहीं कह सकता।

वहीं, राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि कौन सी सुरक्षा में चूक हुई थी। वह मुझे गले लगाने आया था और अति उत्साहित था। इसे सुरक्षा में चूक नहीं कहेंगे। यात्रा में ऐसा होता रहता है। भारत की सभी संस्थाओं को RSS और BJP कंट्रोल कर रही है। सभी संस्थाओं पर उनका दवाब है। चुनाव आयोग, नौकरशाही, न्यायपालिका पर उन्होंने कब्जा कर रखा है।जो पहले राजनीतिक लड़ाई होती थी वैसी लड़ाई नहीं है। अब लड़ाई भारत की संस्थाओं और विपक्ष के बीच है।

राहुल गांधी ने कहा, वह भाजपा में हैं अगर वो यहां चलेंगे तो उन्हें दिक्कत होगी क्योंकि हमारी विचारधारा अलग है। मैं RSS के दफ़्तर में नहीं जा सकता... वरुण ने उस(भाजपा की) विचारधारा को अपनाया है और मैं उसे स्वीकार नहीं कर सकता। हिंदुस्तान के सबसे अमीर 1% के पास हिंदुस्तान का 40% धन है। ये जो असमानता है इसके खिलाफ हमने यात्रा शुरू की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...