अंतरराष्ट्रीय पतंगोत्सव से पर्यटकों की संख्या बढ़ी
इकबाल अंसारी
गांधीनगर/अहमदाबाद। गुजरात के पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा ने रविवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय पतंगोत्सव से विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। बेरा ने अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव के शानदार शुभारंभ अवसर पर स्वागत संबोधन में रविवार को यहां कहा कि ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ़्रांस, रूस, जर्मनी, ग्रीस, इज़राइल, मिस्र, कोलम्बिया, डेनमार्क, न्यूज़ीलैण्ड, इंडोनेशिया, इटली, मेक्सिको, दक्षिण अफ़्रीका, बेल्जियम, बहरीन, इराक़, मलेशिया, पॉलैण्ड, मॉरिशस, पुर्तगाल, स्विट्ज़रलैण्ड, नीदरलैण्ड, श्रीलंका, नेपाल, जॉर्डन, ज़िम्बाब्वे, अल्जीरिया, बेलारूस सहित 68 देशों तथा भारत के 14 राज्यों के पतंगबाज इस अंतरराष्ट्रीय पतंगोत्सव में सहभागी बने हैं।
अहमदाबाद सहित वडोदरा, वडनगर, सोमनाथ, राजकोट, धोलेरा, धोरडो में पतंगोत्सव-2023 का आयोजन किया गया है। यहां के साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित पतंगोत्सव में कुल 850 से अधिक पतंगबाज हिस्सा ले रहे हैं। पर्यटन मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि 14 जनवरी को मनाए जाने वाले मकरसंक्रांति पर्व की महिमा है। उत्तरायण पर्व को बच्चे-बड़े-बूढ़े सभी साथ मिलकर मनाते हैं तथा इस पर्व का आनंद उठाते हैं। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी को सूर्यनारायण के उत्तरार्ध की ओर आने के कारण हम आकाश में पतंग उड़ा कर इस उत्सव को मनाते हैं। उत्तरायण के उत्सव में प्रकृति के जतन का संदेश है। उत्तरायण में आकाश स्वच्छ बनता है, जो ईश्वर एवं मानव के बीच संचार को तेज़ बनाता है।
उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग ने अपने कैलेण्डर में उत्तरायण को विशेष स्थान देकर हमारी संस्कृति तथा सभ्यता को एक विशिष्ट पहचान देने का प्रयास किया है। श्री बेरा ने कहा कि पिछले दो दशकों में राज्य के विकास की चहुँओर हो रही प्रशंसा में पतंगोत्सव भी अभिन्न है। पतंगोत्सव में देश-विदेश के पतंगबाज़ सहभागी होते हैं। अहमदाबाद सहित विभिन्न स्थानों पर पतंगोत्सव का आयोजन होता है।अहमदाबाद सहित वडोदरा, वडनगर, सोमनाथ, सोमनाथ, राजकोट, धोलेरा, धोरडो में पतंगोत्सव-2023 का आयोजन किया गया है। अंतरराष्ट्रीय पतंगोत्सव से विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। ऐसे उत्सवों के माध्यम से राज्य की अर्थव्यवस्था को वेग मिलने के साथ-साथ रोज़गार के अवसर भी बढ़े हैं। उत्तरायण के त्योहार पर आकाश में विभिन्न रंग छा जाते हैं, जो धार्मिक विविधता में एकता व उल्लास के रंगों का प्रतीक है।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ़्रंट पर आयोजित पतंगोत्सव में कुल 68 देशों के लगभग 125 पतंगबाज, देश के 14 राज्यों के 65 पतंगबाज तथा गुजरात के विभिन्न जिलों के 660 से अधिक पतंगबाज़ सहभागी हुए हैं। यह आवश्यक है कि इस अंतरराष्ट्रीय पतंगोत्सव से अन्य राज्य सीख लेकर संस्कृति व प्रकृति का जतन करें। इस अवसर पर अहमदाबाद के महापौर किरीटभाई परमार, पर्यटन सचिव हारित शुक्ला, पर्यटन आयुक्त आलोककुमार पाण्डेय, अहमदाबाद ज़िला कलेक्टर अनिल धामेलिया, देश-विदेश से आए आमंत्रित अतिथि, पतंगबाज़, राजनयिक प्रतिनिधि, स्थानीय विधायक, अहमदाबाद मनपा के पदाधिकारी, पार्षद और अन्य महानुभाव भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.