शनिवार, 28 जनवरी 2023

चौपाल लगाकर ग्राम वासियों की जन-समस्याएं सुनी

चौपाल लगाकर ग्राम वासियों की जन-समस्याएं सुनी


आईजी, डीएम, एसपी ने ग्राम टांडा में लगाई रात्रि चौपाल

चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की सुनी जन समस्याएं

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को किया जाएगा लाभान्वित

गोपीचंद 

बागपत। ग्राम सचिवालय टांडा में गत 26 जनवरी को आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी राज कमल यादव, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने रात्रि चौपाल लगाकर ग्राम वासियों की जन-समस्याएं सुनी। आईजी प्रवीण कुमार ने कहा, कि थाना दिवस में आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए।

गांव में शराब की तस्करी करने वालों पर पैनी नजर रखी जाए।गांव वालों ने आधार कार्ड, राशन कार्ड संबंधित समस्याओं की बात रखी, जिसमें जिलाधिकारी ने कैंप लगाए जाने के निर्देश दिए गांव में कैंप लगाकर लोगों के आधार कार्ड राशन कार्ड पेंशन संबंधित कार्य किए जाएंगे। किसी को भी किसी तरह से परेशान नहीं होने दिया जाएगा। गांव की समस्या का समाधान गांव में ही किया जाएगा।

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित किया जाएगा। कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की किसी भी योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को ग्राम सुरक्षा समिति बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, कि जो समिति बनाई जाए, समिति के समस्त सदस्यों का नाम, मोबाइल नंबर बोर्ड पर अवश्य लिखा होना चाहिए।

ग्राम वासियों ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के गांव में मांग रखी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा, एसडीएम बड़ौत सुभाष कुमार उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...