शुक्रवार, 20 जनवरी 2023

बंगारी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया 

बंगारी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। शासन की ओर से किए गए तबादले के बाद जिलाधिकारी नियुक्त किए गए आईएएस अरविंद मलप्पा बंगारी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। शुक्रवार को जनपद मुजफ्फरनगर के जिला अधिकारी नियुक्त किए गए आईएएस अरविंद मलप्पा बंगारी दोपहर बाद जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचे और कोषागार पहुंचकर चार्ज पुस्तिका पर अपने दस्तखत किए। जिलाधिकारी ने अपना चार्ज संभालते हुए कामकाज भी शुरू कर दिया है। 

आईएएस अरविंद मलप्पा बंगारी को शासन की ओर से जनपद मुजफ्फरनगर का नया जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है। वर्ष 2011 बैच के आईएएस अरविंद मल्लप्पा बंगारी मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी का चार्ज संभालने से पहले पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ के प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थे। वर्ष 2019 से अरविंद मलप्पा बंगारी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात चल रहे थे।

30 मार्च 1981 को जन्मे आईएएस अरविंद मलप्पा बंगारी उत्तर प्रदेश के मथुरा और जौनपुर के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं। जिला अधिकारी के रूप में जनपद मुजफ्फरनगर में उनकी तीसरी तैनाती होना बताई जा रही है। एग्रीकल्चर में मास्टर की डिग्री हासिल करने वाले आईएएस अफसर अरविंद मल्लप्पा बंगारी को सख्त मिजाज और सीधी कार्यप्रणाली वाला अवसर माना जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...