एस.पी.एस कॉलेज में संस्कृतिक समारोह का आयोजन
गोपीचंद/भानु प्रताप उपाध्याय
बागपत। 74वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एस.पी.एस. कॉलेज ऑफ एजूकेशन में एक संस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के चैयरमैन डॉ. अजय चौधरी व डॉ. विजय चौधरी ने ध्वजारोहण किया। महाविद्यालय के समारोह में समाजसेवियो एवं पत्रकारों को सम्मान प्रदान किया गया। मुख्य अतिथियों में धर्मपाल डिग्री कालेज की प्राचार्य व समाजसेवी डॉ. मोनिका चौधरी, वरिष्ट पत्रकार व ब्यूरो चीफ यूनिवार्ता विश्व बन्धु शास्त्री, उत्तर प्रदेश सरकार से सम्मानित एवं वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, समाजसेवी विवेक जैन को स्मृति चिन्ह् व संविधान की प्रति देकर सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय की ओर से विश्व विधालय में स्वर्ण पदक विजेता गौरव तोमर व शिवम को मैडल देकर सम्मानित किया। संस्कृति समारोह का संचालन प्रवक्ता रविपाल बूढपुर व मिनाक्षी सिरोही ने किया। छात्र-छात्राओं... कन्नू,साक्षी, खुशी ,सोनम ,अजरा प्रवीन, खुशी ,छवि, प्रिया ,तानिया, बुशरा, जैनब ,सुहैल, जैनिश, हर्ष, देवांश, आदि ने संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समारोह में महाविद्यालय के प्रतिभावन विधार्थियो को सम्मानित किया गया।
समारोह में डा०भुपेन्द्र कुमार ने बच्चों को संविधान के सम्मान के विषय में मार्गदर्शन किया.. इसके साथ प्रदीप कुमार, गौरव राठी, राजबहादुर, शाहिद, राहुल, देशपाल, रूपक, सतीश कुमार, दीपक, श्रवण तोमर आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.