शहीद परिवारों का ख्याल रखना हमारी 'जिम्मेदारी’
नरेश राघानी
जयपुर/भरतपुर। राजस्थान के पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा है, कि सैनिकों द्वारा अपने घर से दूर रहकर विकट परिस्थितियों में देश की सीमाओं की रक्षा की बदौलत ही हम सुरक्षित जीवन जीते है एवं चैन की नींद सोते हैं। इसलिए हमारी भी यह जिम्मेदारी है कि हम शहीद परिवारों का ख्याल रखें। उन्होंने रविवार को भरतपुर जिले में पंचायत समिति कुम्हेर की ग्राम पंचायत हथैनी में शहीद देवी चरण की मूर्ति अनावरण के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा, मेरा ऐसा मानना है कि भगवान के बाद किसी का दर्जा है, तो वह शहीद का हैं।
पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री ने शहीद देवी चरण स्मारक का फीता काटकर मूर्ति का अनावरण किया तथा शहीद की मूर्ति को माल्यार्पण कर सलामी दी। इस अवसर पर उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षितजनों से आग्रह किया, कि वे राज्य सरकार की जनकल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी आम-जन तक पहुंचा कर पात्र लोगों को लाभान्वित कराएं। सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व के बजट में जिले को अनेक सौगातें दी है और आने वाले बजट में भी जिले को और अधिक सौगातें मिलेंगी। गौरतलब है कि श्री देवी चरण की नियुक्ति 1986 में बीएसएससी 163 वीं बटालियन में हुई थी। इसके पश्चात उन्होंने अनेक स्थानों पर अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दी तथा 15 जनवरी 2021 में वे शहीद हो गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.