मतदाता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
महामाया राजकीय महाविद्यालय में मतदाता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
कौशाम्बी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र 11 जनवरी 2023 के अनुपालन में महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशांबी के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर रेंजर के तत्वावधान के अंतर्गत बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता , ड्राइंग एवं क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता का प्रसार प्रचार किया गया। इस 13 वे मतदाता दिवस पर छात्र-छात्राओं को शपथ ग्रहण कराई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ विनय कुमार सिंह ने कहा कि जिस देश में जितने ही अधिक नागरिकों को मताधिकार प्राप्त रहता है। उस देश को उतना ही अधिक जनतांत्रिक समझा जाता है। इस प्रकार हमारा देश संसार के जनतांत्रिक देशों में सबसे बड़ा है। क्योंकि हमारे यहाँ मताधिकार प्राप्त नागरिकों की संख्या विश्व में सबसे बड़ी है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकार निर्माण की प्रक्रिया में आमजन की भागीदारी के लिए मतदान आवश्यक हैं। इस अवसर पर डॉ. अरविंद कुमार,डा.अनिल कुमार, डा. नीलम बाजपेई,डा. भावना केशरवानी,डॉ पवन कुमार , डा. तरित अग्रवाल,डा.रमेश चंद्रा,डा. संतोष कुमार,डा. शैलेष मालवीय।एवम महाविद्यालय के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
विजय कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.