शनिवार, 28 जनवरी 2023

किसानों की ट्यूबवेलों पर बिजली के मीटर नहीं लगेंगे 

किसानों की ट्यूबवेलों पर बिजली के मीटर नहीं लगेंगे 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। जिला मुख्यालय के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर शुरू हुए भाकियू के अनिश्चितकालीन धरने को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि किसानों की ट्यूबवेलों पर बिजली के मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में मुफ्त बिजली देने की बात कही थी, लेकिन अब किसानों की ट्यूबवेलों पर बिजली के मीटर लगाते हुए बीजेपी अपने वादे से मुकर रही है। 

शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर शुरू हुए भारतीय किसान यूनियन अनिश्चितकालीन धरने को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार एवं केंद्र की मोदी सरकार झूठे वादे कर किसानों को भटकाने का काम कर रही है। किसानों के सामने आज बकाया गन्ना भुगतान, बिजली मीटर, आवारा पशु, बिजली के बिल और गलत तरीके से दर्ज किए जा रहे मुकदमे समेत अनेक समस्याएं मुंह खोल कर खड़ी हुई है। लेकिन सरकार इनका समाधान करने की बजाय उल जलूल बातों से लोगों को मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रही है। 

उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से अभी तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया गया है, जबकि आधा पेराई सत्र गुजर चुका है। उन्होंने ऐलान किया है कि किसानों की समस्याओं का समाधान होने तक भारतीय किसान यूनियन का यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा, ओमपाल मलिक और विकास शर्मा आदि धरने पर बैठे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...