असम के अगले 'डीजीपी' होंगे सिंह: सीएम
इकबाल अंसारी
गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह राज्य के अगले पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होंगे। सिंह, राज्य पुलिस के मौजूदा डीजीपी भास्कर ज्योति महंत की जगह लेंगे। महंत इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त हो जाएंगे।
सिंह फिलहाल राज्य पुलिस बल में विशेष डीजीपी हैं। शर्मा ने यहां एक सरकारी कार्यक्रम में भाषण के दौरान सिंह के अगला डीजीपी बनने का जिक्र किया। जब बाद में पत्रकारों ने नयी नियुक्ति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “यह एक नियमित मामला है।”
शर्मा ने कहा, “गृह विभाग द्वारा शुक्रवार को अधिसूचना जारी की गई थी।’’ हालांकि, आधिकारिक आदेश अभी तक मीडिया के साथ साझा नहीं किया गया है। सिंह ने नियुक्ति के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह राज्य के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना जारी रखेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.