मंगलवार, 17 जनवरी 2023

रामचंद्रन की 106वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की 

रामचंद्रन की 106वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की 

इकबाल अंसारी 

चेन्नई। अन्नाद्रमुक के संस्थापक एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न एम जी रामचंद्रन (एमजीआर) को आज पूरे राज्य में उनकी 106वीं जयंती के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राज्य सरकार की ओर से, राज्य मंत्री ने शहर में तमिलनाडु डॉ एमजीआर चिकित्सा विश्वविद्यालय परिसर में एमजीआर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके अलंकृत चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

अन्नाद्रमुक के अंतरिम महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ एमजीआर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इससे पहले पलानीस्वामी ने शहर के कैंप कार्यालय में एमजीआर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अन्नाद्रमुक कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंचे। पार्टी ने गरीबों के लिए सामूहिक भोजन 'अन्नाधानम' का आयोजन करने के अलावा, पूरे राज्य में विभिन्न कल्याणकारी कार्यों की भी शुरुआत की।

अन्नाद्रमुक से निष्कासित नेता ओ. पन्नीरसेल्वम ने भी अपने समर्थकों के साथ अन्ना सलाई पर एमजीआर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।राज्य के अन्य जगहों पर भी अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं ने एमजीआर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और इस अवसर पर कल्याणकारी कार्यों का आयोजन किया। तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता पलानीस्वामी ने एमजीआर ने और जयललिता के स्वर्णिम शासनकाल को फिर से स्थापित करने और राज्य के लोगों की सेवा करने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...