जागरूकता कार्यक्रम, भण्डारे का आयेजन किया
गोपीचंद
बागपत। सोमवार को कल्याण भारती सेवा संस्थान के तत्वावधान में आजाद नगर बड़ौत निकट शिव मंदिर गली नं 10 में तीन दिवसीय भण्डारे का आयोजन किया गया। संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने बताया कि भण्डारा आयोजन से पूर्व संस्थान के द्वारा अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयेजन किया गया, जिसमें संस्थान के सहयोगी फायर सर्विस अकादमी के संचालक अमनदीप और संकेत तोमर ने अचानक आग लग जाने से बचाव करते हुए अग्नि पर कंट्रोल करने के टिप्स बतायें और अग्नि सुरक्षा से सम्बंधित उपकरणों व प्रयोग की जानकारी दी।
मंच का संचालन संस्थान के प्रबन्ध निदेशक ने किया और अध्यक्षा राकेश कुमार प्रवक्ता M.M. इण्टर कॉलेज खेकड़ा ने किया और कार्यक्रम में उपस्थित पंडित प्रभाकर शर्मा, श्री राजीव कुमार, अरविंद चौहान, हेम चन्द जैन, अंकुर, रामकिशन ने कल्याण भारती सेवा संस्थान द्वारा आयोजित जनहितकारी व धर्मार्थ सेवाओं की सराहना करते हुए अपने विचार रखे। कार्यक्रम में कमल सेवी, सुदेश, माया, विनीत, उपस्थित रहें।