बुधवार, 6 अप्रैल 2022
जलवायु-परिवर्तन 'संपादकीय'
गाजियाबाद: ईडी ने सीए के फ्लैट पर छापेमारी की
लाइसेेस-पंजीकरण कराने हेतु सभागार में बैठक
लाइसेेस-पंजीकरण कराने हेतु सभागार में बैठक
संदीप मिश्र
कुशीनगर। बुधवार को अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग तथा जिला बेसिक शिक्षा विभाग के बीच खाद्य सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालय में दिये जाने वाले मध्यान्ह् भोजन (एम.डी.एम.) के लाइसेेस/पंजीकरण कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। सहायक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल-2845 विद्यालय संचालित है परिषदीय विद्यालय-2628, समाज कल्याण विद्यालय-26, इण्टर कालेज, 55, वित्त पोषित-54 मदरसा-25 जनपद में संचालित है, जिसमें मिड डे मील. कार्यक्रम के अन्तर्गत भोजन का वितरण किया जाता है। उक्त विद्यालयों का खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकरण किया जाना अनिवार्य है।
बैठक में यह बात प्रकाश में आई कि अभी तक कुल-149 विद्यालय पंजीकरण से आच्छादित है। उक्त पंजीकरण की कमजोर प्रगति को अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा खेद जनक बताया गया। एवं यह निर्देशित किया गया कि दिनांक 07.04.2022 एवं दिनांक 12.04.2022 विकास खण्डों पर स्थित ब्लाक संसाधन केन्द्र पर कैम्प आयोजित कर उक्त पंजीकरण कार्य को युद्ध स्तर पर संचालित किया जाय ताकि पंजीकरण कार्यक्रम दिनांक 25.04.2022 तक शत्प्रतिशत सम्पन्न किया जा सकें।
रायबरेली: 'भाजयुमो' के ब्लॉक कार्यालय का उद्घाटन
रायबरेली: 'भाजयुमो' के ब्लॉक कार्यालय का उद्घाटन
संदीप मिश्र
रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर कस्बे के शिवगढ़ रोड पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के ब्लॉक कार्यालय का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन में युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष निखिल पांडेय एवं हरचंदपुर ब्लॉक प्रमुख पियूष प्रताप सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
आपको बता दें कि, बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए निखिल पांडेय ने कहा कि, चुनावों के दौरान उत्तर प्रदेश की जनता ने फिर एक बार भाजपा पर अपना विश्वास जताया है। मोदी एवं योगी के नेतृत्व को जनता ने भरपूर योगदान दिया है। इसलिए अब पार्टी के युवाओं की विशेष जिम्मेदारी बनती है कि, वह जनमानस की आकांक्षाओं पर खरे उतरे और भविष्य के लिए एक मजबूत नीव तैयार करें।ब्लाक प्रमुख पियूष प्रताप सिंह ने कहा कि, मौजूदा समय में जहां कई देश भुखमरी की कगार पर है। लोग एक एक 1 किलो चावल के लिए तरस रहे हैं। वही भारत एक ऐसा देश है, जो अपने यहां के निवासियों के लिए मुफ्त में अनाज दे रहा है। हमारे प्रधानमंत्री मोदी का यह प्रयास है कि, विकास की रोशनी गांव के उस व्यक्ति तक पहुंचे, जो आखिरी पायदान पर बैठा हुआ है। उनका सपना तभी पूरा होगा, जब युवा आम जनमानस के बीच में जाएगा, और सरकार की उपलब्धियों से उन्हें अवगत कराने के साथ-साथ उनकी समस्याओं का निराकरण कराएगा।
पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के सम्बन्ध में बैठक
पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के सम्बन्ध में बैठक
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के सम्बन्ध में क्लैक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार में एक बैठक आयोजित की गयी।उक्त बैठक में जल निगम के अधिशासी अभियन्ता प्रवीण कुट्टी द्वारा जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में पानी की टंकी के निर्माण एवं निर्मित पानी की टंकी को सुचारु कराये जाने हेतु समस्त कंपनी द्वारा किये जा रहे कार्याे का विवरण जिलाधिकारी के समक्ष रखते हुए समीक्षा की गयी।
अधिशासी अभियन्ता द्वारा कंपनियों के समक्ष आ रही परेशानियों को जिलाधिकारी के समक्ष रखा जिसका तत्काल रुप से निस्तारण करते हुए जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना है। जिसकी प्रधानमंत्री द्वारा स्वंय समीक्षा की जाती है। अतः उक्त योजना पर विशेष ध्यान रखतें हुए समस्त क्षेत्रों में टंकी निर्माण हेतु जमीनों की व्यवस्था की जाये तथा डीपीआर जल्द से जल्द तैयार कर कार्य आरम्भ किया जायें। साथ ही कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी दिये गये क्षेत्रों में कार्य आरम्भ करें तथा निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण करें एवं बिना किसी दबाव के कार्य करें तथा सभी सामान अच्छी गुणवत्ता का उपयोग किया जाये। जिसकी जांच जल निगत के अधिकारियों से करायी जायेगी। साथ ही प्रशिक्षण कंपनीयों को निर्देशित किया कि स्वच्छ जल के संबंध में जल्द से जल्द कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार कर प्रशिक्षण आरम्भ किया जायें उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादूर सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
9.53 करोड़ की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश
9.53 करोड़ की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश
संदीप मिश्र
मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी जेल में बंद हत्यारोपी बसपा नेता अनुपम दुबे की 9.53 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया गया है। दरअसल, राजस्व विभाग ने अनुपम दुबे, उसके भाई अनुराग दुबे और दो अन्य सहयोगियों की कुल 19 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति चिन्हित की है। जिसके बाद जिलाधिकारी ने चरों की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया है। बता दें कि अनुपम दुबे के खिलाफ पुलिस के एक इंस्पेक्टर की हत्या समेत 46 मुक़दमे दर्ज हैं।
गौरतलब है कि फतेहपुर के कासरट्टा मोहल्ला निवासी अनुपम दुबे ने 14 मई 1996 को ट्रेन में पुलिस इंस्पेक्टर रामनिवास यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा अनुपम दुबे के खिलाफ 46 मुक़दमे दर्ज है। इसी तरह भाई अनुराग दुबे के खिलाफ 10, सहयोगी अभिषेक रस्तोगी और पंकज रस्तोगी के खिलाफ भी दो-दो मुक़दमे दर्ज है। दरअसल, प्रभारी निरीक्षक मऊदरवाजा ने चारों के खिलाफ गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत अवैध रूप से अर्जित की गयी और उनके परिजनों की चल अचल संपत्ति के जब्तीकरण के बारे में जिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट दी थी। जिसके बाद जिलाधिकारी की ओर से सभी की संपत्तियों की कुर्की के किए गए हैं।
राजस्व विभाग के मुताबिक बसपा नेता अनुपम दुबे के पास 9 करोड़ 53 लाख 27 हजार 930 रुपये, बसपा नेता के भाई अनुराग दुबे उर्फ डब्बन के पास 9 करोड़ 43 लाख 12 हजार 91 रुपये, अभिषेक रस्तोगी उर्फ सोनू और पंकज रस्तोगी की संपत्ति 50 लाख 82 हजार 600 रुपये आंकी गई है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद जल्द ही चरों की 19 करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति कुर्क की जाएगी।
मासूमों की जान लेने से कोई समाधान नहीं: मंत्री
भारत की ओर से बार-बार एडवाइजरी जारी करते रहने पर विदेश मंत्री ने कहा कि, जब युद्ध की आशंका गहरा रही थी। हम यूक्रेन में भारतीयों के लिए लगातार एडवाइजरी जारी कर रहे थे। अगर हमारी एडवाइजरी अप्रभावी थे, तो युद्ध शुरू होने से पहले चार हजार लोग भारत क्यों लौट आए। हमने जिस तरह से 20 हजार लोगों को यूक्रेन से निकाला है, ऐसा कोई भी देश नहीं कर पाया। हम दूसरों के लिए प्रेरणा बनें। उन्होंने कहा कि, छात्रों की मानसिकता को समझने की जरूरत है। जब हम एडवाइजरी जारी कर रहे थे तब सरकारों और विश्वविद्यालयों को भरोसा था कि स्थितियां सुधर जाएंगी। लोग भी यही सोच रहे थे। छात्र अपने मित्रों से बात कर रहे थे कि, जब मैं नहीं जा रहा तो वह क्यों जा रहे हैं।
पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मनाया 'स्थापना दिवस'
पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मनाया 'स्थापना दिवस'
संदीप मिश्र
कुशीनगर। बुधवार को भाजपा का स्थापना दिवस धूमधाम से पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मनाया। इस अवसर पर कुशीनगर विधानसभा के पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।साथ ही एलईडी लगाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को सुना गया। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने अपने-अपने घरों पर पार्टी का झंडा भी लगाया। 42 वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल माध्यमों से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कुशीनगर विधानसभा के सभी मंडलों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर तक एलईडी लगाकर संबोधन को सुना। अपने घरों पर झंडे लगाए।
पार्टी कार्यालय में भी सभी कार्यकर्ताओं ने भाजपा का ध्वज फहराया। इसके पश्चात बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुशीनगर विधानसभा 333 के पार्टी कार्यालय में भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल प्रताप राव ने किया। लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के कारण ही भाजपा आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन सकी है। साथ ही डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान की शक्ति का भी उल्लेख किया गया। प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को भाजपा के 42 वर्ष पूरे होने पर बधाई दी।
भारत: 24 घंटे में कोरोना के1,086 नए मामलेें
भारत: 24 घंटे में कोरोना के1,086 नए मामलेें
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में बुधवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,086 नए मामलें सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कल देश में 1 हजार 198 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 11 हजार 871 हो गई है।
वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 487 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 97 हजार 567 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 185 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,37,72,909) एहतियाती टीके लगाए गए है। देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था।
'नवरात्रि' का छठवां दिन, माता कात्यायनी की पूजा
2 भाईयों की हिरासत अवधि 11 अप्रैल तक बढ़ाईं
प्रवर्तक की जमानत याचिका पर 7 अप्रैल को फैसला
'एनएलएफबी' के 6 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया
एक्ट्रेस उर्फी ने साड़ी में अपना नया लुक शेयर किया
वैज्ञानिकों ने इंसानों के शरीर में ब्रैंड न्यू अंग को खोजा
'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन को होस्ट करेंगे
पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी, निशाना साधा
स्किन की समस्याओं के लिए इस्तेमाल करें 'नीम'
42 साल पूरे होने पर भाजपा को बधाई: सांसद
हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कर सकती हैं अभिनेत्री
'भाजपा' के 42वें स्थापना दिवस की बधाई: सीएम
सहारनपुर पुलिस लाइन में समारोह का आयोजन
लोकतंत्र की दुश्मन हैं, परिवारवादी राजनीति: पीएम
सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 1 आतंकी मारा
सरकार का पतन, मुद्रास्फीति को मुख्य वजह बताया
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए
महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए बृजेश केसरवानी प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालु कल्पवास के लिए जाते हैं। उनके लिए जिला आपदा प्...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...