शनिवार, 26 मार्च 2022
एकेडमी विद्यालय में दीक्षान्त समारोह का आयोजन
पर्यावरण की सुरक्षा, निरन्तर प्रयासरत हैं एसोसिएशन
डीएम खत्री ने मेजा खास का औचक निरीक्षण किया
प्रापर्टी डीलिग छोड़, अपना असली काम करें लेखपाल
प्रापर्टी डीलिग छोड़, अपना असली काम करें लेखपाल
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। गाजियाबाद सदर, लोनी व मोदीनगर सहित तीनों तहसील में तैनात लेखपाल प्रापर्टी डीलिग छोड़कर अपना असली काम करें। अगर लेखपाल अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सही तरीके से करें तो व्यवस्था में जमीनी स्तर पर सुधार होगा। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शनिवार को यह बातें कहीं। दरअसल, मोदीनगर तहसील में तैनात एक महिला लेखपाल ने ड्यूटी पर आपत्ति दर्ज करते हुए दूसरे विभाग की ड्यूटी करने से मना कर दिया था। इस पर शनिवार को नियमित जन सुनवाई के दौरान ही डीएम राकेश कुमार सिंह ने शासन स्तर से जारी भू-लेख नियमावली की पुस्तिका मंगवाई और नियमावली के एक-एक बिदु को पढ़ते हुए लेखपाल के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। इसमें उन्होंने अवैध शराब, जमीनों पर कब्जे, सहकारी आवास के घोटाले, क्षेत्र में बीमारी फैलने की रोकथाम व घर-घर जाकर वोटर लिस्ट बनाने व पुनरीक्षित करने, पुलिस के कार्य में मदद, पशुओं के टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा व स्वास्थ्य संबंधी कार्यों समेत समस्त दायित्वों का जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि एसडीएम व तहसीलदार कोई भी भू-लेख नियमावली का गहनता से अध्ययन नहीं करता है। इसीलिए लेखपाल मनमानी करते हैं। लेखपाल अपनी कार्यशैली में तुरंत सुधार कर लें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। जल्द तीनों तहसील में औचक निरीक्षण किया जाएगा। लेखपालों की मनमानी बर्दाश्त नहीं होगी। डीएम ने भू-लेख नियमावली की पुस्तिका उक्त महिला लेखपाल को देते हुए कहा कि यह नियमावली अपने बाकी सभी साथियों को भी पढ़वाएं, ताकि वह अपने मूल कार्यों के प्रति जागरूक होकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन गंभीरता से कर सकें।
लोगों का आरोप है कि गाजियाबाद सदर समेत जिले की तीनों तहसील में एसडीएम व तहसीलदार के चहेते लेखपाल व राजस्व निरीक्षक अपना असली काम छोड़कर हमेशा विशेष ड्यूटी पर रहते हैं। अपने असली कार्य को यह लेखपाल बेगार मानते हैं। एसडीएम व तहसीलदार का सिर पर हाथ होने के कारण इनका दिमाग हमेशा सातवें आसमान पर रहता है। यही कारण है कि विशेष ड्यूटी पर होने के कारण यह लेखपाल सेंटिग कर कुछ भी काला या सफेद कर देते हैं। इसके बाद भी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है, बल्कि बड़ी-बड़ी गड़बड़ी पर भी पर्दा डाल दिया जाता है।
कक्षा-12 के बच्चों की विदाई पार्टी का आयोजन
पूर्व सीएम समेत 6 लोगों को 1 साल की सजा सुनाई
सीएम व राज्यपाल ने 'राष्ट्रपति' का स्वागत किया
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर व हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर व हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवार आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2022 है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के इन पदों के लिए रजिस्टर्ड डाक के जरिए भी आवेदन कर सकेंगे।एएसआई के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक होना जरूरी है। वहीं हेड कांस्टेबल पद के लिए अभ्यर्थी को 12वीं पास होना जरूरी है। इस भर्ती के तहत इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें की उनकी आयु 56 वर्ष के अधिक न हो। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म को भरकर उसके साथ जरूरी दस्तावेजों की प्रति संलग्न करें। इसके बाद दिए गए पते – एसपी (एडमिन), एनआईए मुख्यालय, अपोजिट सीजीओ कम्प्लेक्स, लोदी रोड, नई दिल्ली – 110003 पर भेज भेज दें। ध्यान रखें, कि दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां ही भेजें। इस भर्ती के तहत पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
जापान में बिकने वाले खरबूजों की लाखों में कीमत
30 सालों में 5,000 से अधिक बाहरी ग्रहों को खोजा
रोजगार मुहैया कराने के लिए उद्योगों को प्रोत्साहन
रूस-यूक्रेन 'युद्ध' के कारण तेल की कीमतें बढ़ीं: गडकरी
रूस-यूक्रेन 'युद्ध' के कारण तेल की कीमतें बढ़ीं: गडकरी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। पिछले चार दिनों में ईंधन की कीमतों में तीन बार की गई बढ़ोतरी को सही ठहराते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ गई हैं। यह स्थिति भारत सरकार के नियंत्रण से बाहर है। पत्रकारों ने जब उनसे पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारत में 80 प्रतिशत तेल आयात किया जाता है। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ गई हैं और हम इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते।
हम 2004 से भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दे रहे हैं, जिसके साथ हमें स्वदेशी ऊर्जा उत्पादन क्षमताओं को विकसित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए अपना खुद का ईंधन बनाने की जरूरत है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को भी 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, जो पांच दिनों में चौथी वृद्धि है।
मायावती ने नई भाजपा सरकार के गठन की बधाई दी
एजेंसी ने 'गूगल' के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
599 रुपये में रोजाना 5जीबी डेटा प्रदान: बीएसएनएल
यौन शोषण के आरोप में 20 साल कैैद की सजा
यौन शोषण के आरोप में 20 साल कैैद की सजा
इकबाल अंसारी
चेन्नई। तमिलनाडु की एक महिला अदालत ने नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने के आरोप में एक युवक को 20 साल कैैद की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष ने कहा कि इरोड के करुंगलपलायम में जगन स्ट्रीट निवासी अजित कुमार (22) करुंगलपालयम के पझाकारा स्ट्रीट की 17 वर्षीय स्कूली छात्र से प्रेम करता था।
वह लड़की को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और 2019 में उसका यौन शोषण किया। युवक ने 7 जून, 2019 को विल्लुपुरम जिले के चिन्नासेलम में पीड़िता का अपहरण कर लिया और उससे शादी कर ली। अभियोजन पक्ष ने कहा कि दोनों कुछ दिनों तक वहां रहे जहां आरोपी ने पीड़ित का यौन उत्पीड़न किया। उस वर्ष लड़की के माता-पिता की एक शिकायत के आधार पर इरोड में महिला पुलिस ने दोनों को चिन्नासलेम में हिरासत में ले लिया और उन्हें वापस इरोड ले आई।
कुमार के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था, जबकि लड़की को मेडिकल जांच के बाद उसके माता-पिता के पास भेज दिया गया। शुक्रवार को मामले की सुनवाई के दौरान जिला महिला न्यायालय की न्यायाधीश मलाठी ने युवक को पॉक्सो अधिनियम के प्रावधानों के तहत 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई और लड़की के अपहरण के लिए तीन साल की सजा भी सुनाई। जिला न्यायाधीश ने आदेश दिया कि सजाएं साथ-साथ चलेंगी।
बढ़ती महंगाई पर सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस
बढ़ती महंगाई पर सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम शनिवार को फिर से बढ़ गए। एक बार फिर लोगों की जेब पर 80 पैसे प्रति लीटर का बोझ पड़ा है। चार महीने से ज्यादा के अंतराल के बाद मंगलवार को पहली बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। इसके बाद से पिछले पांच दिनों के अंदर चौथी बार ईंधन महंगा हुआ है। लगातार बढ़ती महंगाई पर अब विपक्षी दल कांग्रेस आक्रमक हो गई है और केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में है। शनिवार को पार्टी के राहुल गांधी, रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुछ अन्य नेताओं ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा है, ‘राजा करे महल की तैयारी, प्रजा बेचारी महंगाई की मारी’। उन्होंने इस ट्वीट के साथ कुछ खबरों के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं, जिसमें पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दाम, एलपीजी के बढ़े हुए दामों का जिक्र है। वहीं कांग्रेस के ही रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लंबी कविता के जरिए केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया, मोदी सरकार में महंगाई- “तारीख़ नई, तकलीफ़ वही” आज की सुबह भी महंगाई से शुरू। आज फ़िर से रेट ₹0.80 बढ़ा दिए। नए भारत में डीज़ल/पेट्रोल का रोज़ नया रेट लगातार 5 दिन 4 हमला, ₹3.2/L की लूट। भाजपा का जारी है- ‘ज़श्न भरा शपथ’ जनता को हर रोज़ महंगाई की चपत।
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्दी ने भी केंद्र सरकार पर हमला किया है। उन्होंने ट्वीट किया, मैं चुनाव आयोग से प्रार्थना करती हूं कि वह जल्द ही कुछ राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीख का ऐलान करें। ऐसा करते ही पेट्रोल औऱ डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत मिलेगी और इसके दाम नीचे आ जाएंगे।
गाना 'दफा कर’ को लॉन्च करने के लिए आयोजन
बीरभूम में हुईं हिंसा के 21 आरोपी गिरफ्तार
बीरभूम में हुईं हिंसा के 21 आरोपी गिरफ्तार
मिनाक्षी लोढी
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुई हिंसा में पुलिस ने 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ममता सरकार के कड़े रुख के बाद सीबीआई नें जांच पड़ताल शुरू की। जिसमें दोषियों पर गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। इनमें से ज्यादातर राज्य में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं।
वोडाफोन ने वाई-फाई डिवाइस का प्रोडक्ट लॉन्च किया
ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखना बेहद जरूरी
नाटो से मुलाकात को लेकर बाइडन की चर्चा तेज
भारत: 24 घंटे में कोरोना के 1,660 नए मामलें मिलें
वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1 हजार, 660 नए मामलें सामने आए है। जबकि 2 हजार, 349 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
दरअसल, महाराष्ट्र ने राज्य में कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों को अपडेट किया है। इसके कारण बीते 24 घंटे में मौत का आंकड़ा एकदम 4100 तक बढ़ गया। महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार तक दर्ज हुई 4005 गैर-कोविड मौतों को कोविड मौतों में शामिल किया, इस कारण मौतों का आंकड़ा एकाएक बढ़ गया। वैसे महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना महामारी के कारण सिर्फ दो मौतें हुई हैं।
पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की
मोदी सरकार को चैलेंज, इब्राहिम को मार कर दिखाए
हूती विद्रोहियों ने सऊदी में तेल डिपो पर हमला किया
कार में सफर, यात्रियों की सुरक्षा पहले से बेहतर
'जलवायु परिवर्तन' पर रिपोर्ट, तैयार हैं आईपीसीसी
अखिलेश को विधायक दल और विपक्ष का नेता चुना
यूपी के 15 करोड़ लोगों को 3 महीने का राशन मुफ्त
गाना 'पहला-पहला प्यार है' पर सिद्धार्थ-माधुरी का डांस
गाना 'पहला-पहला प्यार है' पर सिद्धार्थ-माधुरी का डांस
कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के गाना 'पहला-पहला प्यार है' पर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ डांस किया है।
माधुरी दीक्षित अभिनेत्री होने के साथ-साथ बहुत ही खूबसूरत डांसर भी हैं। माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में माधुरी दीक्षित के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आ रहे हैं। दोनों इस वीडियो में फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के गाने पहला-पहला प्यार है' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। यह डांस बेहद रोमांटिक हैं। दोनों का यह रोमांटिक डांस फैन्स को खूब पसंद आ रहा है।
टिकैत ने अपनी मांगों से 'राष्ट्रपति' को अवगत कराया
नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं
नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं भानु प्रताप उपाध्याय मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...