शामली: विशेष 'सफाई' अभियान का समापन
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। शासन के निर्देशानुसार गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट्स को समाप्त कर स्वच्छ बनाने का 75 जनपद, 75 घंटे, 750 निकाय का विशेष सफाई अभियान नगर पालिका परिषद शामली द्वारा शुरू कर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आदेश कुमार सैनी, उत्तम सिंह पुनिया (जिला समन्वयक) चांद खान परियोजना विश्लेषक (स्वच्छ भारत मिशन), स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर निशिकांत संगल एवं समस्त सभासद गण की उपस्थिति में आज दिनांक 04-12-2022 को वार्ड 22 मेरठ करनाल रोड पर जी.बी.पी पॉइंट को पूर्णतया विलोपित करते हुए संबंधित स्थल पर यात्री प्रतीक्षालय, वॉल पेंटिंग एवं पौधारोपण का कार्य पूर्ण कर अभियान का समापन किया। जिससे उक्त स्थल पर पुन: जीबीपी स्थापित ना हो सके। समस्त सभासदगणों की उपस्थिति में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आदेश कुमार सैनी द्वारा स्वच्छता के प्रति नागरिकों को कूड़ा डस्टबिन में डालने हेतु एवं उक्त स्थान पर कूड़ा न डालने हेतु स्थानीय निवासियों को जागरूक किया।
जिसमें मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी, समस्त सभासद गण, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक नगर पालिका परिषद शामली, उत्तम सिंह पुनिया, चांद खान, अंकुर भारद्वाज, आईटीसी मिशन सुनहरा कल के क्लस्टर सुपरवाइजर सुनील कुमार, सुपरवाइजर दीपक चंद्रा, जाकिर हुसैन, शशिकांत पालीवाल एवं स्थानीय नागरिकों ने अपना योगदान दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.