रविवार, 18 दिसंबर 2022

कौशाम्बी: 'भाजपा' कार्यालय में समिति की बैठक संपन्न

कौशाम्बी: 'भाजपा' कार्यालय में समिति की बैठक संपन्न


निकाय चुनाव तैयारियों को लेकर भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक सम्पन्न

मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी व राष्ट्रीय मंत्री सांसद विनोद सोनकर की मौजूदगी में आयोजित हुई बैठक

कौशाम्बी। मुख्यालय मंझनपुर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पार्टी की जिला कार्य समिति की बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर पार्टी द्वारा नगर निकाय की चुनाव तैयारियों के साथ संगठन के कार्यों की समीक्षा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने की। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व सांसद विनोद सोनकर जिला प्रभारी अनिल सिंह मौजूद रहे।

इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश में एकात्मक की विचार-धारा को लेकर भारतीय जनता पार्टी की स्थापना राष्ट्रवाद को मजबूत करने को लेकर किया गया। जिसमें परिवार वाद से इतर एक ऐसे लोकतांत्रिक व्यवस्था को खड़ा करने की सोच मौजूद रही। अब हम सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वह इस विचारधारा को आम जनमानस तक पहुंचा कर सभी को लाभान्वित करें। कार्य समिति के बैठक पार्टी के एजेंडे को किया गया। इस मौके पर बोलते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने आज देश को जो हम मजबूत ही दिलाई कि पूरा विश्व हमें नेता मान रहा है। अभी हाल के ही दिनों में जी-20 देशों के समूह ने भारत को अपना अध्यक्ष नियुक्त किया है और यह आजादी के बाद पहला मौका है।

जब पूरे विश्व के 65% क्षेत्र में अपनी पहुंच रखने वाले कि संगठन का अध्यक्ष भारत बना है। इस मौके पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मन की बात को सुनने के लिए जिले के हर बूथ पर कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। इस मौके पर प्रमुख रूप से धर्मराज मोर्या, अजय त्रिपाठी, जय चन्द्र मिश्रा, वेद प्रकाश सत्यार्थी, तारा वर्मा, प्रतिभा कुशवाहा, चक्रेश मिश्रा, संजय जयसवाल, अजय पाण्डेय, शीलू पाण्डेय, सुधीर मिश्रा, अरविंद द्विवेदी, दिनेश पांडे, रमेश, कविता केसरवानी, सोनिया राजपूत, बनवारी लाल पांडे, कृष्ण कुमार, बबलू गर्ग, रिंकू मौर्य, सुरेन्द्र मिश्रा, द्रोण तिवारी, दीप चन्द्र दिवाकर, महेश लोधी, दिलीप अग्रहरी, जितेन्द्र साहू आदि लोग मौजूद रहे।

गणेश साहू 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...