शनिवार, 10 दिसंबर 2022

दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल से मुलाकात 

दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल से मुलाकात 

इकबाल अंसारी 

गांधीनगर। गुजरात के कार्यवाहक मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद शनिवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल का नेता चुने जाने के तुरंत बाद पटेल राजभवन पहुंचे। पटेल के साथ भाजपा की गुजरात इकाई के प्रमुख सी आर पाटिल भी राजभवन गए। पटेल 12 दिसंबर को गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड मैदान में एक समारोह में 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। पटेल ने विधानसभा चुनाव से पहले सितंबर 2021 में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपाणी की जगह ली थी।

विधायक कानू देसाई, गणपत वसावा, हर्ष सांघवी, जीतू वाघानी और पूर्णेश मोदी सहित अन्य भी मौजूद थे, जब पटेल ने राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश करने वाला पत्र सौंपा। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 182 सदस्यीय सदन में 156 सीट पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद राज्य में नयी सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए पटेल (60) ने शुक्रवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...