सोमवार, 5 दिसंबर 2022

कोश्यारी को हटाने के लिए विरोध-प्रदर्शन किया

कोश्यारी को हटाने के लिए विरोध-प्रदर्शन किया

कविता गर्ग 

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सोमवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को हटाने के लिए विरोध-प्रदर्शन किया गया। राज्यपाल ने हाल ही में डॉ. बीएएमयू विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ टिप्पणी की थी। जिसके बाद शिवप्रेमी और मराठा क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय रेल और खान राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

गौरतलब है कि इससे पहले शिव प्रेमियों ने रविवार को राज्य के कैबिनेट मंत्री अतुल सावे के सामने 'ढोल बजाकर आंदोलन' किया था। शिव प्रेमी और मराठा समुदाय के आंदोलनकारी आज औरंगाबाद के सतारा परिसर इलाके में श्री दानवे के घर के सामने एकत्रित हुए और 'राज्यपाल हटाओ, महाराष्ट्र बचाओ' के नारे लगाने के साथ प्रदर्शन करने लगे।

उन्होंने कोश्यारी को राज्यपाल के पद से हटाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर महापुरुषों का अपमान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे सड़कों पर उतरकर अपना आंदोलन तेज करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...