सीमा को लेकर उठ रहे विवादों का मुद्दा उठाया: गोगोई
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस सदस्य गौरव गोगोई ने सोमवार को पूर्वोत्तर क्षेत्र में राज्यों के बीच सीमा को लेकर उठ रहे विवादों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इन्हें सुलझाया जाना बहुत जरूरी हो गया है। गोगोई ने शून्य काल में पूर्वोत्तर क्षेत्र में राज्यों के बीच सीमा को लेकर उठे विवादों को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि असम-मिजोरम के बीच हुए सीमा विवाद के कारण कुछ लोगों की जानें भी गयी हैं। सीमा विवाद को लेकर कर्मचारियों को भी काफी कठिनाई उठानी पड़ती है।
पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में भी सीमा विवाद के मामले सामने आये हैं, इसके मद्देनजर सरकार गंभीरता से इस समस्या पर ध्यान दे, ताकि उस क्षेत्र में शांति बनी रहे। उन्होंने मांग की कि पूर्वोत्तर क्षेत्र को सीमा विवाद में उलझने नहीं दिया जाना चाहिए और सरकार को वहां तत्काल हस्तक्षेप करके इसे दूर करना चाहिए। सदन में नागा पीपुल्स फ्रंट के सदस्य एल एस फ्लोज ने भारत की आबादी में हृदय रोग की शिकायतें बढ़ने का मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार से इस ओर समुचित ध्यान दिये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में अधिक वजन वाले लोग हृदय रोग की चपेट में आ रहे हैं,और अब यह रोग अब युवाओं को भी अपनी चपेट में ले रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.