एक जुटता जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। क्षेत्र के गाँव लिलौन खेड़ी में अखिल भारतीय उपाध्याय सेवा समिति द्वारा आयोजित बैठक में संगठन की मजबूती और समाज की एक जुटता जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। संगठन का वितार करते हुए हरेन्द्र कुमार को सेवा समिति शामली ब्लाॅक का अध्यक्ष चुना गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू राम, राष्ट्रीय सचिव राकेश उपाध्याय, डिम्पल उपाध्याय व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव कुमार ककौर ने हरेन्द्र कुमार को उपस्थित अतिथियों के साथ नियुक्ति पत्र सौंपा। सभी अतिथियों को फूल मालायें पहनाकर स्वागत किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ने कहा कि आज समाज के विभिन्न संगठनों में समन्वय बनाने तथा शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को राजनैतिक चमक से बचाने की आवश्यकता हैं। कुछ विधार्थी राजनैतिक चमक से प्रभावित होकर अपने लक्ष्य से भटक जाते है। परिणाम उन्हें अपने जीवन में हताशा और निराशा के अलावा कुछ भी हासिल नहीं होता। यदि हम विकसित होना चाहते है तो शिक्षा हमारे पास सबसे बडा अस्त है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूराम ने कहा अखिल भारतीय उपाध्याय सेवा समिति, समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान की भावनाओं के साथ कार्य करते हुए समाज के हित में कार्य करने वाले सभी संगठनों का सम्मान करती है। समिति के प्रदेश महासचिव शिवकुमार उपाध्याय वबागपत जिला अध्यक्ष मोनू पवार ने कहा युवा ही समाज में परिवर्तन ला सकते हैं। हमें अपने बच्चों की शिक्षा स्तर को मजबूत करना होगा शिक्षा के माध्यम से ही विकास संभव है।
बैठक को डिम्पल उपाध्याय, संजीव कुमार ककौर, शिवकुमार, मा० राकेश कुमार आदि ने सम्बोधित किया। बैठक की अध्यक्षता राजबीर उपाध्याय सिभालखा, मुख्य अतिथि आर०आर०डी०उपाध्याय व संचालन प्रधानाचार्य सुनील कुमार आर्य ने किया। इस अवसर पर बाबुराम उपाध्याय, सूरजमल, मा० राकेश उपाध्याय, डॉ०कोकिल, डिम्पल उपाध्याय, भानूप्रताप, डॉ०यशवीर सिंह, रामकुमार ककौर, संजीव कुमार ककौर, श्रीनिवास, शिवकुमार उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.