सोमवार, 19 दिसंबर 2022

डीएम के द्वारा 'हेल्थ एटीएम' मशीन का शुभारंभ

डीएम के द्वारा 'हेल्थ एटीएम' मशीन का शुभारंभ


जनपद मुज़फ्फरनगर में हेल्थ एटीएम शुरू

जिलाधिकारी महोदय ने फीता काटकर किया शुभारंभ

भानु प्रताप उपाध्याय

मुजफ्फरनगर। सोमवार को जिला चिकित्सालय में हेल्थ एटीएम मशीन का शुभारंभ माननीय जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्र भूषण सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं की भी हेल्थ एटीएम मशीन के द्वारा रक्त जांच कराई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में जिला चिकित्सालय परिसर स्थित ब्लड बैंक में हेल्थ एटीएम मशीन लगाई गई है। जिसमें 30 से अधिक जांचें निशुल्क कराई जा सकती हैं।

जिनमें से मुख्य जांच हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, एचबीएएलसी, कोलस्ट्रोल , लिपिड प्रोफाइल आदि है। इसके अलावा  इस मशीन के द्वारा वजन ,लंबाई  ब्लड प्रेशर तथा बीएमआई की भी जांच की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस मशीन पर कोई भी व्यक्ति निशुल्क अपनी जांच करा सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से इस मशीन के उपयोग इमरजेंसी के समय तथा उस समय जब ब्लड सैंपल देने का समय अवधि पूर्ण हो गई हो तो ऐसे में यह मशीन अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। इस मशीन पर तुरंत ही रिपोर्ट मिल जाती है। इसके अलावा व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर भी जांच रिपोर्ट आ जाती है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शरण सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद पवार, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ योगेंद्र तिरखा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा ,डॉ शमशेर आलम, जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी प्रदीप शर्मा ,चीफ फार्मेसिस्ट अनिल कुमार, लेखाकार देवेंद्र शर्मा, लैब टेक्नीशियन कामेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...