रविवार, 11 दिसंबर 2022

कविता के आवास पर पहुंची 'सीबीआई' की टीम

कविता के आवास पर पहुंची 'सीबीआई' की टीम

इकबाल अंसारी 

हैदराबाद। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों की एक टीम मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी एवं विधान पार्षद के कविता के दिल्ली आबकारी घोटाला के संबंध के बारे में पूछताछ के लिए रविवार को बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास पर पहुंची। विशेष रूप से घोटाले में कथित दलाली पर दिल्ली की एक अदालत में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दायर एक रिमांड रिपोर्ट में कविता के नाम का उल्लेख किया गया है।

सीबीआई की ओर से इस संबंध में कविता से पूछताछ कर सकती है। सीबीआई ने कविता को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 160 के तहत नोटिस देकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। सीबीआई से नोटिस पाने वाली कविता ने कहा कि वह 13 दिसंबर को छोड़कर 11 से 15 दिसंबर तक उपलब्ध रहेंगी।

सीबीआई अधिकारियों की ओर से कविता के बयान दर्ज करने की उम्मीद है। दिल्ली शराब घोटाले की सीबीआई जांच के बाद पुलिस ने  कविता के आवास के आसपास के इलाकों में भारी सुरक्षा व्यवस्था की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...