शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022

नवनिर्मित फ्लोटिंग सोलर ग्रिड आई-घाट का उद्घाटन 

नवनिर्मित फ्लोटिंग सोलर ग्रिड आई-घाट का उद्घाटन 


एनर्जी इनोवेशन लॉन्च पैड के अन्तर्गत नवनिर्मित फ्लोटिंग सोलर ग्रिड आई-घाट का डीएम ने किया उद्घाटन

फ्लोटिंग सोलर ग्रिड आई-घाट से प्रदुषण को कम करने के साथ ही नाविकों की आय में भी वृद्धि होगी

कड़ा धाम में आने वाले आगंतुकों को नौकारोहण का एक अलग अनुभव मिलेगा

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने शुक्रवार को कुबरी घाट, कड़ा में एनर्जी इनोवेशन लान्च पैड के अन्तर्गत नवनिर्मित फ्लोटिंग सोलर ग्रिड आई-घाट (कुबरी घाट) का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नाविक फ्लोटिंग सोलर ग्रिड आई-घाट का विभिन्न गतिविधियों में उपयोग कर सकतें हैं। उन्होंने आई0आई0टी0 कानपुर को इस इनोवेशन के लिए धन्यवाद देते हुए अपेक्षा की कि आई0आई0टी0 कानपुर द्वारा इसी प्रकार के नये-नये अभिनव प्रयोग किया जाता रहेगा। जिसका लाभ जनपद को भी मिलेगा। उन्होंने फ्लोटिंग सोलर ग्रिड आई-घाट के विषय में विस्तार से जानकारी दी।        

प्रो. अंकुश शर्मा ने बताया कि स्टार्टअप अक्वाफ्रंट इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा विकसित किये गए फ्लोटिंग आर0सी0सी0 आधारित यह आई-घाट अपने आप में अनूठा प्रयोग है। उन्होंने बताया कि आईआईटी कानपुर के सहयोग और मार्गदर्शन में उत्तर-प्रदेश में आधुनिक तकनीकी के समावेशी प्रयोग के लिए नित नए उदाहरण प्रस्तुत किये जा रहे हैं। प्रदेश सरकार के समर्थन का एक अनूठा उदाहरण आई-घाट प्रोजेक्ट है, जोे कि भारत में अपनी तरह का पहला समाधान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सहयोग से एन0टी0टी0डाटा जैसे वैश्विक तकनीकी कम्पनी का समर्थन और स्टार्टअप अक़्वाफ्रंट इंफ्रास्ट्रक्चर का तकनीकी कौशल जनपद के ग्रामीण परिक्षेत्र में पहुंचा है।      

प्रो. अंकुश शर्मा ने बताया कि फ्लोटिंग पी0वी0 (सौर सेल) के माध्यम से उत्पन्न ऊर्जा का उपयोग कडाधाम में ई-नौकाओं के लिए किया जाएगा। सौर ऊर्जा के उपयोग से न सिर्फ प्रदुषण को कम करने में मदद मिलेगी, बल्कि इससे नौका चालकों की आय में भी वृद्धि होगी। यह कड़ा धाम में आने वाले आगंतुकों को नौका रोहण का एक अलग अनुभव प्रदान करेगा। जिसका लाभ कौशाम्बी जनपद को भी मिलेगा। आई-घाट के अगले चरण में फ्लोटिंग आर0सी0सी0 का प्रयोग छोटे कृत्रिम तालाब स्थापित करके मछली पालन में भी किया जाएगा। जिससे नौका चालकों और उनके परिवारों की आय में और बढोत्तरी हो सकेंगी।

इस अवसर पर विनीत वर्मा ओएसडी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, उप जिलाधिकारी सिराथू राहुल देव भट्ट सहित अंकुर दास गुप्ता, गौरी बहुलकर राहुल पटेल आदि गणमान्य उपस्थित रहें।

गणेश साहू 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...