गुरुवार, 29 दिसंबर 2022

तेलांगना: कुल अपराध दर में 4.4 प्रतिशत की वृद्धि

तेलांगना: कुल अपराध दर में 4.4 प्रतिशत की वृद्धि

इकबाल अंसारी 

हैदराबाद। तेलांगना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एम महेन्द्र रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि राज्य में 2022 में कुल अपराध दर में 4.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। रेड्डी ने एक संवाददाता सम्मेलन में राज्य पुलिस वार्षिक राउंडअप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल साइबर अपराध के मामलों में 57 प्रतिशत की वृद्वि हुई है।

उन्होंने कहा कि पिछले साल के एक लाख 36 हजार मामलों के खिलाफ इस साल एक लाख 42 हजार मामले दर्ज किए गए। डीजीपीने कहा कि राज्य में इस साल के दौरान सात घटनाओं जिसमें दो हत्याएं , तीन एलईडी विस्फोटों और एक आगजनी को छोड़कर कहीं भी कोई बड़ी सांप्रदायिक हिंसा और घटनाओं की सूचना नहीं मिली।

रेड्डी ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में चालू वर्ष के दौरान कुल सजा दर में छह प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि चालू वर्ष के दौरान कुल 13,895 साइबर अपराध के मामले दर्ज किए गए, जबकि 2021 में 8,839 मामले दर्ज किए गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...