मैसेज भेजने के बाद भी बदलाव कर सकेंगे: व्हाट्सएप
अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। व्हाट्सएप (WhatsApp) पर एक नया फीचर आ रहा है, जिसके जरिए आप मैसेज भेजने के बाद भी उसमें बदलाव कर सकेंगे। दरअसल, व्हाट्सएप बीटा में कई नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है। क्योंकि यह उनमें से कुछ को पब्लिक स्टेबल अपडेट के माध्यम से जारी करता है। कंपनी को एंड्रॉइड और आईओएस बीटा ऐप पर “मैसेज योरसेल्फ” और प्रोफाइल फोटो जैसे कुछ नए वॉट्सऐप फीचर की टेस्टिंग करते हुए भी स्पॉट किया गया है। iOS के लिए नया बीटा अपडेट अब एक नया फीचर प्राप्त कर रहा है। व्हाट्सएप आईओएस बीटा ऐप पर मैसेज को एडिट करने की क्षमता की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर को कुछ महीने पहले एंड्रॉइड बीटा ऐप पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।
इसके अलावा, व्हाट्सएप ने सभी यूजर्स के लिए एक नया आईओएस अपडेट भी रोल आउट किया है, जो उन्हें सीधे यूजर प्रोफाइल से व्हाट्सएप स्टेटस देखने की अनुमति देता है। आइए आईओएस यूजर्स के लिए आने वाले वॉट्सऐप के नए फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।WhatsApp लेटेस्ट iOS बीटा अपडेट में मैसेज को एडिट करने की क्षमता की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर को iOS 22.23.0.73 अपडेट में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। व्हाट्सएप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo द्वारा इस फीचर को सबसे पहले देखा गया, नए अपडेट भेजे गए मैसेज को लंबे समय तक दबाने पर एक एडिट मैसेज ऑप्शन दिखाता है। भेजे गए मैसेज को एडिट करने के बाद, वॉट्सऐप चैट बबल के भीतर एक “एडिट” लेबल जोड़ देगा। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि यूजर किसी मैसेज को एडिट करना चाहते हैं, तो ऐसा करने के लिए उनके पास सिर्फ 15 मिनट की ही समय होगा।
फिलहाल, बीटा ऐप में सिर्फ टेक्स्ट मैसेज को ही एडिट किया जा सकता है। यह सुविधा वर्तमान में तस्वीरों, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स के कैप्शन टेक्स्ट को एडिट करने का सपोर्ट नहीं करती है। WABetaInfo को उम्मीद है कि फ्यूचर अपडेट इसका सपोर्ट प्रदान करेगा। वर्तमान में, सभी यूजर्स के लिए अपडेट कब जारी किया जाएगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल इस फीचर पर काम किया जा रहा है और इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराए जाने में कुछ समय लग सकता है। व्हाट्सएप बीटा यूजर्स इस फीचर को 22.23.0.73 वर्जन में अपडेट करने के बाद अपने आईओएस ऐप पर आजमा सकते हैं।
दूसरा फीचर जो सभी यूजर्स के लिए आईओएस ऐप पर चुपचाप जारी किया गया है, वह है यूजर के प्रोफाइल से वॉट्सऐप स्टेटस देखने की क्षमता। यानी यूजर को अपने कॉन्टैक्ट्स द्वारा पोस्ट किए गए स्टेटस को देखने के लिए अलग से स्टेटस टैब पर नहीं जाना होगा।
यूजर्स को अपने iOS ऐप को 22.21.77 वर्जन पर अपडेट करना होगा। एक बार अपडेट होने के बाद, वे अपने किसी भी कॉन्टैक्ट के प्रोफाइल में जा सकते हैं और प्रोफाइल पिक्चर पर टैप कर सकते हैं। इसके बाद, आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप स्टेटस या प्रोफाइल पिक्चर देखना चाहते हैं। जब भी कोई नया स्टेटस यूजर द्वारा नहीं देखा जाता है, तो उन्हें प्रोफ़ाइल फोटो के चारों ओर एक नीला घेरा दिखाई देगा। अपडेट को iOS पर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। यदि आपको ऐप्पल ऐप स्टोर पर अभी तक अपडेट प्राप्त नहीं हुआ है, तो हमारा सुझाव है कि इसे प्राप्त करने के लिए कुछ दिनों तक प्रतीक्षा करें। एक बार जब ऐप आपके आईफोन पर 22.21.77 वर्जन में अपडेट हो जाता है, तो आपको नया फीचर मिलने की संभावना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.