मंगलवार, 8 नवंबर 2022

महिला प्रोफेसर को ‘अमेजन रिसर्च अवार्ड’ मिला

महिला प्रोफेसर को ‘अमेजन रिसर्च अवार्ड’ मिला

अखिलेश पांडेय/सुनील श्रीवास्तव 

वाशिंगटन डीसी/न्यूयॉर्क। अमेरिका में एक यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस की भारतीय-अमेरिकी महिला प्रोफेसर को नकारात्मक यूजर अनुभवों को कम करने वाला टूल डिजाइन करने के लिए ‘अमेजन रिसर्च अवार्ड’ मिला है। कंसास यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा कि पवित्रा प्रभाकर अमेजन से पुरस्कार प्राप्त करने वालों में से एक हैं। प्रभाकर वर्तमान में राष्ट्रीय विज्ञान फाउंडेशन में एक कार्यक्रम निदेशक के रूप में कार्यरत हैं और फिलहाल अवकाश पर हैं।

टूल का उपयोग मशीन लर्निंग-आधारित सॉफ्टवेयर सिस्टम के यूजर अनुभव में व्यवधान पैदा करने वाले बदलावों को कम करने के लिए किया जाएगा। क्योंकि उत्पाद को समय के साथ परिष्कृत और नए सिरे से प्रशिक्षित किया जाता है। प्रभाकर ने कहा, ‘‘परियोजना का विस्तृत उद्देश्य यह है कि मशीन लर्निंग आधारित प्रणाली के दो संस्करण समान हैं या अलग इस बारे में वे स्वत: बता पाएं।’’

प्रभाकर ने अर्बाना-कैम्पेन में यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस से कंप्यूटर साइंस में डॉक्टरेट और अप्लायड मैथेमैटिक्स में मास्टर की डिग्री ली है। इसके बाद उन्होंने कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सेंटर फॉर द मैथेमैटिक्स ऑफ इन्फॉर्मेशन पोस्टडॉक्टरल फेलोशिप की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...