युवक ने नाले में डुबोकर मारा चूहा, रिपोर्ट दर्ज
संदीप मिश्र
बदायूं। एक युवक को चूहे की जान लेना महंगा पड़ गया। मजाक करते हुए पत्थर में रस्सी से चूहे की पूंछ बांधकर नाले में बार-बार डुबोकर हंस रहा था। आसपास खड़े बच्चे हंस रहे थे। प्यूपिल ऑफ एनिमल के अध्यक्ष, पशु प्रेमी ने वहां से गुजरते समय युवक को ऐसा करने से रोका। युवक नहीं माना और पत्थर सहित चूहा नाले में फेंक दिया। अध्यक्ष ने चूहे को बाहर निकाला लेकिन चूहे की मौत हो गई। अध्यक्ष की तहरीर पर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने तहरीर देकर बताया था कि वह बुधवार को शहर के पनवाड़ी बिजली घर के पास से गुजर रहे थे। पास में एक युवक कुछ बच्चों के साथ हंस रहा था। युवक खुद नाले किनारे पर बैठकर कुछ कर रहा था और आनंदित हो रहा था। विकेंद्र शर्मा युवक के पास गए। देखा युवक ने एक चूहे की पूंछ पत्थर से बांधी है। चूहे को बार-बार नाले में डुबा रहा है।
विकेंद्र शर्मा ने युवक से यह करने को मना किया। युवक नाले किनारे से उठा और पत्थर समेत चूहा नाले में फेंक दिया। विकेंद्र शर्मा उसपर गुस्सा हो गए। नाराजगी जताते हुए वीडियो बनाते हुए युवक का नाम पूछा। उसने अपना नाम मनोज कुमार बताया। उससे नाले से चूहा बाहर निकालने को कहा तो युवक झगड़ा करने लगा। विकेंद्र खुल नाले में घुस गए। चूहे को बाहर निकाल लिया, लेकिन कुछ समय के बाद ही चूहे की मौत हो गई।
विकेंद्र शर्मा कोतवाली सदर गए और तहरीर देकर जानकारी दी। पुलिस ने मनोज कुमार के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के लिए चूहा बरेली आईवीआरआई भेजा गया है। सदर कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.