पूर्व विधायक मदन भैया को प्रत्याशी बनाने का ऐलान
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। जनपद के खतौली विधानसभा क्षेत्र में आज तीन जनसभाओं को संबोधित करने के बाद राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पार्टी प्रत्याशी का ऐलान कर दिया। देर शाम रालोद की ओर से लोनी के पूर्व विधायक मदन भैया को प्रत्याशी बनाने का ऐलान कर दिया गया। टिकट का ऐलान होते ही मदन भैया देर शाम आर्शीवाद लेने सिसौली पहुंचे।
जयंत चौधरी ने रविवार को जनपद के खतौली विधानसभा क्षेत्र में पीपलहेडा, तिसंग तथा मंसूरपुर में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। इन जनसभाओं के आयोजन की जिम्मेदारी पूर्व सांसद राजपाल सैनी, संजय राठी तथा अभिषेक चौधरी को सोंपी गई थी। इन तीनों नेताओं का नाम खतौली से रालोद के संभावित उम्मीदवारों में भी माना जा रहा था। तीनों जनसभाओं में भीड भी जुटी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.