शनिवार, 5 नवंबर 2022

सीएम योगी ने 'स्वर्ण जयंती' कार्यक्रम में हिस्सा लिया

सीएम योगी ने 'स्वर्ण जयंती' कार्यक्रम में हिस्सा लिया

संदीप मिश्र 

लखनऊ। शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के 'स्वर्ण जयंती' कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि टीम वर्क से किसी भी महामारी को हराया जा सकता है। उन्होंने कहा ”कोरोना महामारी ने हमारे सामने कई उदाहरण पेश किए हैं। समय से लिए गए निर्णय, टीम वर्क और अगर हम बचाव के उपाय पर ध्यान देने के लिए लोगों को प्रेरित कर सकें तो बड़ी से बड़ी महामारी को भी नियंत्रित किया जा सकता है।”

बताते चलें कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री एनेक्सी भवन सभागार में उद्यमियों व व्यापारियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान गोरखपुर के औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर भी चर्चा होगी। साथ ही औद्योगिक विकास के मार्ग में आने वाली व्यावहारिक दिक्कतों पर भी चर्चा की जाएगी। उद्यमियों से विकास को लेकर सुझाव भी लिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री, व्यापारियों से भी उनकी समस्याएं सुनने के साथ ही उनका फीडबैक लेंगे। करीब एक घंटे के इस कार्यक्रम में उद्यमियों एवं व्यापारियों को अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...