गुरुवार, 24 नवंबर 2022

श्रद्धा हत्याकांड लव जिहाद का केस नहीं: औवेसी 

श्रद्धा हत्याकांड लव जिहाद का केस नहीं: औवेसी 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड मामले ने अब राजनीतिक तूल भी पकड़ लिया है। असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि श्रद्धा हत्याकांड लव जिहाद का केस नहीं है। बीजेपी इसे धर्म के एंगल से देख रही है। ओवैसी ने कहा कि श्रद्धा केस राजनीतिक मुद्दा बन गया है, इस हत्याकांड को मजहबी रंग दिया जा रहा है। आगे कहा कि यह लव जिहाद का मामला नहीं है, ये एक महिला पर जुल्म और उसकी हत्या का मामला है। इसे मजहब का चश्मा लगाकर देखा जाएगा तो यह नाइंसाफी होगी।

फिलहाल में हुए आरुषी हत्याकांड का हवाला देते हुए बोले कि यदि लव जिहाद का मामला है, तो आजमगढ़ में प्रिंस यादव का मामला क्या था। एक युवती जो इंटरकास्ट में शादी कर लेती है, इस वजह से उसके माता पिता उसका मर्डर करके उसे ट्रॉली बैग में बंद कर फेंक देते हैं, उसे क्या कहोगे ? बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी इस पर सियासी रोटी सेंकती है, ये गलत है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...