मंगलवार, 22 नवंबर 2022

मजदूरी मांगनेे पर युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोप 

मजदूरी मांगनेे पर युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोप 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। क्षेत्र के एक गांव में मजदूरी मांगनेे पर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। दो सगे भाइयों पर आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बसायच निवासी राजेंद्र ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि कहा कि बीस नवंबर को उसका बेटा अक्षय अपने भाई कोशिंद के साथ गांव उमरपुर लिसौड़ा में विक्की व विपिन कुमार पुत्रगण रामपाल के यहां पुताई की मजदूरी के रुपये लेने गया था।

आरोप है कि मजदूरी मांगने पर आरोपी दोनों भाइयों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की। इस दौरान अक्षय को मृतक समझकर आरोपी युवकों ने उसे बिजली के नंगे तारों पर डाल दिया। आरोपियों ने उनके दूसरे पुत्र कोशिंद को भी परिजनों को सूचना नहीं करने दी।

शोरशराबा होने पर आरोपी दोनों भाई वहां से भाग गए। इसके बाद कोशिंद अपने भाई अक्षय को मेरठ ले जाने लगा, लेकिन रास्ते में ही खतौली से कुछ दूर चलने पर उसने दम तोड़ दिया। तब अक्षय के शव को लेकर कोशिंद गांव बसायच पहुंचा। वहां कोशिंद ने परिजनों व अन्य ग्रामीणों को मामले की सूचना दी। मृतक के पिता ने दोनों भाईयों पर अक्षय की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विक्की और विपिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...