मंगलवार, 15 नवंबर 2022

वैष्णव ने जनजातीय नेता मुंडा को श्रद्धांजलि दी

वैष्णव ने जनजातीय नेता मुंडा को श्रद्धांजलि दी

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को जनजातीय नेता बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। इस बीच बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया।इस मौके पर नई दिल्ली स्थित रेल भवन में खास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत कई बड़े अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान अश्विनी वैष्णव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनजातीय समुदाय की बहनें भी भारत में iPhone का निर्माण करेंगी।

उन्होंने कहा, ‘अब आईफोन भारत में बनने लगा है और इसकी सबसे बड़ी फैक्ट्री बेंगलुरु के पास लग रही है। खुशी की बात ये है कि आदिवासी समुदाय की हमारी बहनें भी भारत में आईफोन का निर्माण करेंगी।’ इसके अलावा उन्होंने ट्विटर पर भी बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर कोटिशः नमन।

पीएम मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जनजातीय नेता बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनकी सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिए उन्हें जनजातीय समुदाय से प्रेरणा मिली है। पीएम मोदी ने एक वीडियो संदेश में केंद्र सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उनसे करोड़ों जनजातीय परिवारों को मदद मिली और उनका जीवन सुगम बना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...