सोने की कीमत में गिरावट, चांदी में उछाल आया
हरिओम उपाध्याय
नई दिल्ली। सोने के दाम लगातार दूसरे दिन कम हो गए हैं, कल भी सोना सस्ता हुआ था, जबकि आज भी सोने के दाम कम हो गए हैं। जबकि चांदी की कीमतों में थोड़ा उछाल आया है। बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज 22 कैरेट सोने के 1 ग्राम के दाम 4,943 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 4,958 रुपए थी, यानि 22 कैरेट के 1 ग्राम सोने की कीमत में 15 रुपए कम हुए हैं। इसी तरह अन्य कैरेट्स के दामों में भी कमी देखी गई है। सोना लगातार दूसरे दिन हुआ सस्ता।
आज भोपाल-इंदौर सराफा बाजार में 22 कैरेट के 8 ग्राम सोने की कीमत 39,544 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 39,664 रुपए थी, यानि दामों में 120 रुपए की कम हुए हैं। वहीं 24 कैरेट के 1 ग्राम सोने की कीमत 5,190 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 5,206 रुपए थी, यानि दामों में 16 रुपए का कम हुए हैं। इसी तरह 24 कैरेट के 8 ग्राम सोने के दाम 41,520 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 41,648 रुपए थी, यानि 8 ग्राम के दामों में 128 रुपए कम हो गए हैं।चांदी की कीमतों में उछाल
बात अगर चांदी की जाए तो चांदी के दामों के उछाल देखने को मिला है। आज एक ग्राम चांदी की कीमत 67.5 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 67 रुपए थी, यानि दामों में 0.5 रुपए की बढ़े हैं। वहीं एक किलो चांदी के बार की कीमत आज 67,500 रुपए है, जबकि कल की कीमत 67,000 रुपए थी, यानि दामों में 500 रुपए की कमी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.