शुक्रवार, 4 नवंबर 2022

लोनी: कल जनसभा को संबोधित करेंगे जयंत 

लोनी: कल जनसभा को संबोधित करेंगे जयंत 

इकबाल अंसारी/अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे वैसे चुनाव समर में ताल ठोकने की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों का रक्तचाप बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में सक्रिय राजनीतिक दलों में टिकट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है। जिसके कारण पार्टी आधारित चुनाव लड़ने वालों को दिन-रात का तनाव खाए जा रहा है। टिकट होगा या नहीं, इसी उठल पुथल ने रातों की नींद और दिन का चैन छीन लिया है। 

इसी राजनीतिक गहमागहमी में नगर पालिका परिषद लोनी की राजनीति भी कुछ गर्माती दिख रही है। पूर्व चेयरमैन मनोज धामा और वर्तमान चेयरमैन रंजीता धामा ने राष्ट्रीय लोकदल से हाथ मिला लिया है। इस फेरबदल से निकाय चुनाव का रास्ता ज्यादा कठिन नहीं रहा है। चूंकि, भाजपा प्रत्याशी के लिए यह सीट रिजर्व मानी जाती रही है। किंतु भाजपा का बिखराव इस बार इस भ्रम को तोड़ देगा। टिकट के दावेदारों की भीड़ से इसका अनुमान लगाया जा सकता है। 

वहीं, विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय जनता का गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया को ताबड़तोड़ मतदान इस बात का स्पष्टीकरण भी करता है कि जनता में भाजपा विरोधी भावना का प्रसार प्रबल गति से बढ़ रहा है। आपको बताते चलें कि कल रविवार को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी लोनी स्थित लाल बाग में धामा दंपति के द्वारा आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनप्रिय नेता जयंत चौधरी के आगमन की लहर क्षेत्र में पूरी तरह फैल चुकी है। जयंत चौधरी गरीब, मजदूर, किसान और जवान हित के विषय पर सदा सबसे आगे खड़े मिलते हैं। उनकी इसी लोकप्रियता के कारण हजारों लोग ना चाहते हुए भी उनकी सभा का हिस्सा बनेंगे।

उधर, पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने बताया कि कार्यक्रम 01 बजे से शुरू होगा और 02 बजकर 30 मिनट पर जयंत चौधरी आ जाएंगे। जनसभा क्षेत्र की जनता को समर्पित है। लोकप्रिय नेता जयंत चौधरी जनता के समक्ष अपने विचार रखेंगे। हम नगर के विकास के लिए समर्पित भाव से काम कर रहे हैं। विकास के इसी क्रम को आगे जारी रखने के लिए जनता से मेरा निवेदन है कि इस विकास की यात्रा में अपना साथ और सहयोग बनाए रखें। एनसीआर में वायु प्रदूषण अपने चरम पर पहुंच गया है, घर के बाहर मास्क का उपयोग करें। जिससे आप लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित ना हो। जनसभा में पधार कर आशीर्वाद प्रदान करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...