भारत जोड़ो यात्रा: आयोजन के पोस्टर फाड़े, हंगामा
सत्यनारायण
खंडवा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो की उपयात्रा लेकर खंडवा पहुंचे भोपाल के विधायक आरिफ मसूद के स्वागत में शहर में लगाए गए पोस्टर फाड़ने का मामला सामने आया है। खंडवा के भगत सिंह चौक क्षेत्र में पोस्टर और फ्लैक्स को नुकसान पहुंचाए जाने की सूचना पर स्थानीय पार्षद, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे।वहीं पुलिस ने भी मोर्चा संभाला।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस तरह की हरकतों से भारत जोड़ो यात्रा पर तो कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन, स्थानीय स्तर पर असामाजिक तत्व माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं। इस पूरे मामले पर पुलिस जांच में जुटी हैं।बता दें शनिवार देरशाम आरिफ मसूद उपयात्रा लेकर खंडवा पहुंचे थे। और उनके स्वागत के लिए शहर में जगह-जगह पोस्टर बैनर लगाए गए थे। लेकिन देररात कुछ असामाजिक तत्वों ने इन पोस्टर फाड़ने और फ्लैक्स को नुकसान पहुंचाने का काम किया। अब पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश में जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.