शनिवार, 19 नवंबर 2022

बिना पहचान-पत्र कमरा उपलब्ध, कार्यवाही की जाएगी 

बिना पहचान-पत्र कमरा उपलब्ध, कार्यवाही की जाएगी 

पंकज कपूर 

हरिद्वार। पुलिस ने एक बच्चा चोर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, उक्त मामले में पता चला है कि होटल स्टाफ ने आरोपी अभियुक्त को बिना पहचान पत्र होटल में कमरा दिया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में मौहम्मद मुस्ताक कादरी ने बताया कि आरोपी अभियुक्त किशोरी को होटल में ले गया तथा होटल मैनेजर ने लापरवाही बरतते हुये बिना आईडी आरोपी कोे कमरा दिया था। यह सूचना मिलते ही एसएसपी अजय सिंह ने होटल स्वामियों और मैनेजरों को सख्त निर्देश दिए हैं।

यदि जनपद के किसी होटल मेें अपराध का मामला सामने आया यदि कार्यवाही में पता चला कि आरोपी को बिना पहचान-पत्र कमरा उपलब्ध कराया गया है, उक्त आधार पर मैनेजर और होटल स्वामियों को अपराधी मानते हुए कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-374, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. शुक्रवार, दिसंबर 27, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, त...