निकाय चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन: शामली
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। शामली जिला कांग्रेस टीम ने निकाय चुनाव को लेकर एक बैठक का आयोजन किया। थानाभवन मे डाॅ चैनसिह पुण्डीर जिला महासचिव के आफिस पर, ओर दूसरी मिटिंग जलालाबाद के आरिफ एडवोकेट जिला सचिव के निवास पर हुई। जिसमें डाॅ संजीव शर्मा प्रदेश महासचिव मंडल प्रभारी ने कहा कि प्रियंका गांधी राष्ट्रीय महासचिव, बृजलाल खाबरी प्रदेश अध्यक्ष, प्रान्तीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्धिकी के निर्देश पर निकाय चुनाव को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया।
थानाभवन मे डाॅ चैनसिह पुण्डीर जिला महासचिव व जलालाबाद मे आरिफ एडवोकेट जिला सचिव के निवास पर हुई। कांग्रेस निकाय चुनाव हर नगर पालिका ,नगर पंचायत, सभासदो को प्रत्याशी बनाएगी, और मजबूती से चुनाव लड़वाएगी। निकाय चुनाव मे ब्लाक कमेटी नगर कमेटी न्याय पंचायत अध्यक्ष कमेटी काम करेगी।
बैठक मे सत्यम संयम सैनी प्रदेश सचिव, दीपक सैनी कांग्रेस जिलाध्यक्ष , प्रवीण तरार जिला उपाध्यक्ष , डाॅ चैनसिह पुण्डीर जिला महासचिव, जबरसिह पाल जिला सचिव, बिर्जेस शर्मा जिलाध्यक्ष सेवादल, बिरपाल गगॅ जिला सचिव, देवदत्त शर्मा ब्लाक अध्यक्ष, सलीम नगर अध्यक्ष, नरेश पुण्डीर, अरशद जमाल ,हारूण अन्सारी, इन्तजार, राजेंद्र गोल्डी जिलाध्यक्ष यूवा,ओमप्रकाश सैनी जिला सचिव, मुन्हवर राणा, शमीम, आदि शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.