शनिवार, 19 नवंबर 2022

छात्रों की वीडियो बनाना पड़ा महंगा, जमकर पिटाई 

छात्रों की वीडियो बनाना पड़ा महंगा, जमकर पिटाई 

भानु प्रताप उपाध्याय 

गढीपुख्ता। कॉलेज की छुट्टी होने से पूर्व ही दीवार फांदकर घर जा रहे छात्रों की वीडियो बनाना एक छात्र को महंगा पडा गया। छात्रों ने वीडियो बनाने वाले छात्र की बैल्टों से जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने मारपीट के एक आरोपी छात्र का शांतिभंग में चालान कर दिया है। जानकारी के अनुसार गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव जंधेडी के मजरा पटडा निवासी मोनू पुत्र राजकुमार जवाहरलाल नेहरु इंटर कालेज में कक्षा 11 का छात्र है। बताया जाता है कि गत दिवस कालेज की छुट्टी होने से पूर्व ही कुछ छात्र कालेज की दीवार फांदकर अपने घर जा रहे थे जिस पर मोनू ने उनकी वीडियो बनाना शुरू कर दी, इस पर छात्रों ने छुट्टी होने पर मोनू को सबक सिखाने की धमकी दी थी जिसे मोनू ने नजरअंदाज कर दिया।

आरोप है कि जैसे ही कालेज की छुट्टी हुई, उक्त छात्रों ने मोनू को घेर लिया तथा उस पर बैल्टों से हमला बोल दिया, जिसमें मोनू घायल हो गया। शोर शराबा होने पर अन्य छात्र व शिक्षकों के मौके पर आने से हमलावर छात्र वहां से फरार हो गए। सूचना पर घायल के परिजन भी मौके पर पहुंचे तथा मोनू को लेकर गढीपुख्ता थाने पहुंचे। पीडित छात्र ने आरोपी छात्रों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मारपीट के एक आरोपित शुभम निवासी जंधेडी को गिरफ्तार करते हुए उसका शांतिभंग में चालान कर दिया। बताया जाता है कि मोनू के साथ मारपीट करने वाले अन्य छात्र नाबालिग थे जिनके परिजनों को पुलिस ने कडी हिदायत दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कांग्रेस के प्रदर्शन को वोटो के लिए छलावा बताया

कांग्रेस के प्रदर्शन को वोटो के लिए छलावा बताया  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। राज्यसभा में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए...