राजनीति, चापलूसों से घिरे हुए हैं अखिलेश: यादव
संदीप मिश्र
लखनऊ/गोरखपुर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला है। उन्होंने यहां आयोजित एक निजी कार्यक्रम में कहा कि अखिलेश यादव चापलूसों से घिरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम और हमारी पार्टी ही असली समाजवादी पार्टी है। इसलिए समाजवाद पर भरोसा रखने वाले लोग हमारे साथ हैं।
गौरतलब है कि मैनपुरी लोकसभा चुनाव को लेकर शिवपाल काफी आशान्वित थे। उन्हें लग रहा था कि चुनाव में उनकी पार्टी को समाजवादी पार्टी में शामिल कर अखिलेश यादव उन्हें मैनपुरी चुनाव में उतारेंगे। लेकिन ऐसा अभी तक नहीं हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि समाजवादी पार्टी से तेज प्रताप यादव को मैनपुरी का टिकट मिल सकता है। शिवपाल यादव के इस बयान से चाचा-भतीजे के बीच में सब कुछ ठीक नहीं होने के साफ़ संकेत मिल रहे हैं। इसका असर आने वाले समय में उपचुनावों में भी देखने को मिल सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.