लोगों के समक्ष समस्या का निराकरण किया: प्रतिनिधि
अपने क्षेत्र मे लोगो की समस्या जानने मध्यरात्री भी पोहच जाते है रविंद्र कृष्णचंद्र ठाकुर (सिसोदिया)
मनोज सिंह ठाकुर
रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के आलोट तहसील अंतर्गत आलोट जनपद प्रतिनिधि ने मध्यरात्रि में अपने क्षेत्र के लोगो के लिए क्षेत्र मे जाकर लोगों के समक्ष समस्या का निराकरण किया। लोगो का कहना है, कि हमने आज तक ऐसा प्रतिनिधि नही देखा, ना मिला है। जो हमेशा क्षेत्र का दोरा तो करते ही है, पर रात्रि में हमारे लिए मसीहा बन के हमारी समस्याओं का निराकरण करते है।
अगर एसा नेता हो तो, गांव-गांव शहरो की तरह चमकता दिखाई देगा और लोगो ने बहुत प्यार दिया और बोले हमे गर्व है। हमारे प्रतिनिधि पर की एक कॉल पर रविंद्र भाई हमारे गांव आएं और लोगो ने नारे लगाएं... हमारा नेता केसा हो, रविंद्र ठाकुर (सिसोदिया) जेसा हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.