चयनित स्टाफ नर्सों को नियुक्ति-पत्र वितरित किया
संदीप मिश्र
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित स्टाफ नर्सों को नियुक्ति-पत्र वितरित किया। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने 1350 स्टाफ नर्स को नियुक्ति-पत्र का वितरित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जो प्रदेश पहले देश के अंदर एक बीमारू राज्य माना जाता था, वह अब देश की दूसरी अर्थव्यवस्था और खुदको स्थापित करने की दिशा में तेजी से अग्रसर हुआ है।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पारदर्शी और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया से नियुक्ति हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नौकरी-रोजगार की संभावनाएं कम नहीं हैं। सबसे अच्छा जलसंसाधन आज हमारे पास है। बीते 5 साल में यूपी की तस्वीर बदली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी का कोरोना प्रबंधन मॉडल बना। यूपी में 5 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरी दी। उत्तम प्रशिक्षण हो जाए तो प्रदेश में नौकरी की कमी नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.