फिल्म 'द वर्जिन ट्री' में काम करते नजर आएंगे संजय
कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द वर्जिन ट्री' में काम करते नजर आएंगे। संजय दत्त अभिनेता दीपक मुकुट के सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट के साथ अपने बैनर थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिये बतौर प्रोड्यूसर फिल्म 'द वर्जिन ट्री' में का समर्थन करेंगे।वानुक्ष अरोड़ा और सिद्धांत सचदेवा द्वारा लिखी इस फिल्म को सिद्धांत सचदेवा ही निर्देशित करने वाले हैं।इस फिल्म में सनी सिंह, मौनी रॉय, पलक तिवारी, आसिफ खान की भी अहम भूमिका है।
संजय दत्त ने कहा, ''मुझे उस फिल्म का समर्थन करने में खुशी हो रही है, जिसकी मुझे तलाश थी। यह फिल्म कॉमेडी और हॉरर का सटीक मिश्रण है, जिसमें ठंडक और रोमांच का सही संतुलन है। मैं दीपक मुकुट के जैसा प्रोडक्शन सहयोगी पाकर बहुत खुश हूं, जिनकी सिनेमाई दृष्टि और आदर्श मेरे साथ मेल खाते हैं।मैं हमेशा से फिल्म जगत में युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना चाहता था।" दीपक मुकुट ने कहा कि वह संजय दत्त के साथ साझेदारी से खुश हैं। क्योंकि वह दोनों एक ही ''रचनात्मक दृष्टि' साझा करते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.